The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • America Shooting Indian National Died Consulate General Of India Atlanta Georgia

US में घर आए 'गेस्ट' ने बरसाई गोली, भारतीय समेत 4 की मौत, बच्चों ने अलमारी में छिपकर जान बचाई

अमेरिका में गोलीबारी में भारतीय की मौत की खबर सामने आई है. आरोपी की पहचान 51 साल के विजय कुमार के तौर पर हुई है. वहीं, घटना अटलांटा के लॉरेंसेविले के ग्विनेट काउंटी इलाके का बताया जा रहा है.

Advertisement
America
अमेरिका में गोलीबारी के दौरान एक भारतीय समेत 4 लोगों की हुई मौत. (फोटो- Facebook@Meenu.Dogra)
pic
प्रगति पांडे
24 जनवरी 2026 (Published: 06:20 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिका के जॉर्जिया में कथित घरेलू विवाद के बाद एक भारतीय समेत 4 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वह अपनी पत्नी और बच्चे के साथ रिश्तेदार के घर पर गया था. वहीं पर घटना को अंजाम दिया और पत्नी समेत तीन अन्य रिश्तेदारों को गोली मार दी. जिस समय ये सब हुआ, उस समय परिवार के तीन नाबालिग बच्चे भी मौके पर मौजूद थे. डरे-सहमे अपने आप को बचाने के लिए वो अलमारी में छिप गए थे. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला.

 घटना जॉर्जिया के शहर अटलांटा के लॉरेंसेविले में ग्विनेट काउंटी इलाके का बताया जा रहा है. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी की पहचान 51 साल के विजय कुमार के रूप में हुई है. मृतकों की पहचान 43 साल की मीनू  डोगरा (आरोपी की पत्नी), 33 साल के गौरव कुमार, 37 साल की निधि चंदर और 38 साल के हरीश चंदर के तौर पर हुई है. 

घटना के बारे में ग्विनेट काउंटी पुलिस ने बताया कि आरोपी विजय कुमार और उनकी पत्नी मीनू  डोगरा अटलांटा में रहते थे. घटना वाले दिन वो अपने 12 साल के बच्चे के साथ ब्रुक आइवी कोर्ट में स्थित अपने रिश्तेदारों गौरव, निधि और हरीश के घर उनसे मिलने गए थे. पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि रिश्तेदार के घर जाने से पहले पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था.

अटलांटा में मौजूद भारतीय वाणिज्य दूतावास ने बताया कि मरने वालों में एक भारतीय भी है. हालांकि, चारों मृतकों के नाम भारतीय लगते हैं लेकिन दूतावास ने बाकियों की राष्ट्रीयता के बारे में कुछ नहीं बताया है. उसने यह भी साफ नहीं किया कि मृतकों में से कौन भारतीय है. दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा,

एक कथित पारिवारिक विवाद से जुड़ी दुखद गोलीबारी की घटना से हम बेहद दुखी हैं. मृतकों में एक भारतीय नागरिक भी है. कथित हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है.

यह भी पढ़ें: फैमिली कोर्ट ने मुस्लिम दंपती के तलाक को मंजूर नहीं किया, HC ने कहा- ‘मियां-बीवी राजी, नहीं मान रहा काजी’

खबर लिखे जाने तक गोलीबारी और हत्या के सही कारणों के बारे में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई है. आरोपी के 12 साल के बेटे ने ही घटना के बाद 911 पर फोन कर पुलिस को इसकी जानकारी दी थी. 

वीडियो: क्या अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप बीमार हैं?

Advertisement

Advertisement

()