The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • America: Cyber Attack On iPhon...

अमेरिका में iPhone और Android यूज़र्स पर साइबर हमला, फर्जी मैसेज से हो रही ठगी

Cyber Attack in America: अमेरिका की आंतरिक खुफिया एजेंसी FBI ने इसकी पुष्टि की है. FBI का कहना है कि ये साइबर हमले चीन से हो रहे हैं. लोगों से इन टेक्स्ट मैसेज को डिलीट करने के लिए कहा जा रहा है.

Advertisement
America: Cyber Attack On iPhone and Android Users
FBI ने लोगों से बचने की अपील की है. (फोटो- सोशल मीडिया)
pic
रिदम कुमार
17 जून 2025 (Updated: 17 जून 2025, 02:25 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अमेरिका के लोगों पर चीन के साइबर क्रिमिनल्स की बुरी नज़र है. अमेरिका में iPhone और Android यूज़र्स को हमारी आपकी तरह ही ठगा जा रहा है (Cyber Attack In America). मामला इतना सीरियस हो गया है कि US की आंतरिक खुफिया एजेंसी FBI को इसमें दखल देना पड़ा है. तरीका वही जो यहां भी अपनाया जाता है. यानी मैसेज किसी के नाम का, लिंक किसी और का और नुकसान सिर्फ़ और सिर्फ़ आपका. बीते कुछ हफ्तों में ऐसे फर्ज़ी टेक्स्ट मैसेज की संख्या 700 फीसदी से ज़्यादा बढ़ गई है. 

फ़ोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इन यूज़र्स को फेक टेक्स्ट मैसेज के ज़रिए बरगलाया जा रहा है. स्कैमर्स अमेरिका के ड्राइविंग विभाग (DMV) के नाम पर भेजे जा रहे हैं. उनसे गाड़ी के फेक चालान भरने की एवज में ठगी की जा रही है.

अमेरिका की आंतरिक खुफिया एजेंसी FBI ने इसकी पुष्टि की है. FBI का कहना है कि ये साइबर हमले चीन से हो रहे हैं. लोगों से इन टेक्स्ट मैसेज को डिलीट करने के लिए कहा जा रहा है. FBI एजेंट डेविड पामर का कहना है कि ये लिंक मोबाइल में वायरस डाल सकते हैं. इसके ज़रिए यूज़र्स से उनकी पर्सनल जानकारी या पेमेंट डिटेल्स हैक कर सकते हैं.

पिछले साल तक अमेरिका में बिना चुकाए गए टोल टैक्स के नाम पर फर्ज़ी टेक्स्ट मैसेज भेजे जा रहे थे. अब इसकी जगह अमेरिका के ड्राइविंग विभाग (DMV) ने ले ली है. साइबर सुरक्षा कंपनी Guardio के मुताबिक, जून के पहले ही हफ्ते में ऐसे टेक्स्ट मैसेज में 773% की बढ़ोतरी देखी गई है.

भेजे गए इन मैसेज में लोगों को उनकी गाड़ी के रजिस्ट्रेशन सस्पेंड होने और कोई ट्रैफिक नियम तोड़े जाने का हवाला दिया जाता है. मैसेज में एक लिंक होता. इस पर क्लिक करके पेमेंट करने को कहा जाता है. लिंक असली सरकारी वेबसाइट जैसा लगता है. लेकिन असल में वे फर्ज़ी होते हैं.

FBI और सरकारों ने लोगों से इस तरह के किसी भी मैसेज या लिंक खोलने से बचने की अपील की है. इस तरह के मैसेज को तुरंत डिलीट करने को कहा है. संदेह होने पर संबंधित विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक करने की सलाह दी गई है. 

वीडियो: IPL खेलने आये हेजलवुड पर बरसे मिचेल जॉनसन

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement