The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • alwar woman beaten with iron r...

घर में घुसकर महिला को लोहे की रॉड से पीटा, प्राइवेट पार्ट में लाल मिर्च डाली

राजस्थान पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई गई है और शिकायत में जो आरोप लगाए गए हैं, उसे लेकर मेडिकल राय भी ली जा रही है. आखिर क्यों महिला के साथ ऐसा बर्ताव किया गया? महिला के पति ने इसकी जानकारी भी दी है.

Advertisement
brutality against woman in rajasthan alwar
पुलिस ने बताया कि इस मामले में नामजद रिपोर्ट दी गई है. (फोटो: आजतक)
pic
हिमांशु शर्मा
font-size
Small
Medium
Large
10 नवंबर 2024 (Updated: 10 नवंबर 2024, 20:08 IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान के अलवर में एक महिला की बुरी तरह पिटाई करने और कथित तौर पर निर्वस्त्र कर उसके प्राइवेट पार्ट में लाल मिर्च डालने का मामला सामने आया है. महिला अस्पताल में भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने महिला के पति की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

आजतक के हिमांशु शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक घटना अलवर के खैरथल-तिजारा जिले के जिंदोली गांव की है. पीड़ित महिला एक सरकारी स्कूल में मिड-डे मील का खाना बनाने का काम करती है. महिला के पति ने बताया कि पारिवारिक विवाद के चलते उसकी गैर मौजूदगी में कुछ लोग घर आए थे. इस दौरान घर में सिर्फ उसकी पत्नी और बच्ची मौजूद थीं.

पीड़िता के पति के मुताबिक हमलावरों ने आते ही लोहे की सरिया से हमला किया. इससे महिला के चेहरे, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं. इसके बाद भी हमलावर रुके नहीं. उन लोगों ने कथित तौर पर महिला को निर्वस्त्र कर उसके प्राइवेट पार्ट में लाल मिर्च डाल दी. पीड़िता के पति के मुताबिक हमलावरों ने घर में मौजूद उसकी बच्ची पर भी हमला करने की कोशिश की, हालांकि बच्ची किसी तरह घटनास्थल से बच निकली.

ये भी पढ़ें- यूपी: तीन दलित बच्चों से बर्बरता, मुर्गी चोरी के शक में सिर मुंडवाया, कालिख पोत गांव में घुमाया

रिपोर्ट के मुताबिक घटना के बाद आरोपी फरार हो गए. सूचना मिलने पर पीड़िता का पति घर पहुंचा और अपनी पत्नी को घायल अवस्था में ततारपुर के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया. शुरुआती इलाज के बाद बाद महिला की खराब हालत को देखते हुए उसे अलवर रेफर कर दिया गया. महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है.

पुलिस ने बताया कि ये ततारपुर थाना इलाके के एक गांव की घटना है, जिसमें मारपीट और यौन उत्पीड़न के संबंध में रिपोर्ट मिली है. इसका मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है. पुलिस ने कहा कि इस मामले में दर्ज कराई गई शिकायत में जो आरोप लगाए गए हैं, उसे लेकर मेडिकल राय भी ली जा रही है. वहीं आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई गई है.

वीडियो: 4 महीने पहले मर्डर कर शव को दफनाया, अब महिला का कंकाल मिला, आरोपी जिम ट्रेनर ने सब बताया

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement