इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High Court) ने एक वरिष्ठ न्यायिक अधिकारी को फटकारलगाई है. फटकार इस बात कि उन्होंने मुस्लिम समुदाय के वकीलों के साथ भेदभाव किया.मुसलमानों की प्रथाओं (Islamic practices) पर ऐसी टिप्पणियां की हैं, जो न्यायिककदाचार (judicial misconduct) के दायरे में आती हैं. आखिर पूरा माजरा क्या है,जानने के लिए देखिए वीडियो.