एक शख्स ने अपनी पत्नी से तलाक के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट (allahabad high court)में याचिका दायर की है. कोर्ट ने तलाक तो मंजूर कर लिया, लेकिन प्रेम विवाह पर भीटिप्पणी की. कोर्ट ने कहा कि प्रेम विवाह हमेशा सफल नहीं होते हैं और जोड़ों कोशादी करने से पहले अच्छी तरह सोच लेना चाहिए. लव मैरिज पर ये टिप्पणी गुरुवार, 29फरवरी को जस्टिस विवेक कुमार बिड़ला और जस्टिस डोनाडी रमेश की डिविजन बेंच ने की.पूरी खबर जानने के लिए वीडियो देखें.