बायकॉट गैंग ने अब अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी बम' में भी लव जिहाद का ऐंगल ढूंढ़ लिया है
ट्रोल्स की मानें तो फिल्म की प्रोड्यूसर अलगाववादी हैं.
Advertisement

‘लक्ष्मी बम’ को इस साल ईद में रिलीज़ होना था. मगर कोरोना वायरस ने सभी के प्लान चौपट कर डाले. अब ये मूवी 9 नवंबर को रिलीज़ होगी.
शबीना खान जो लक्ष्मी बम की प्रोड्यूसर हैं वो अलगाववादी हैं जो कश्मीर को भारत से अलग करना चाहती हैं. आसिफ (अक्षय कुमार) ट्रांसजेंडर लक्ष्मी का किरदार निभा रहा है लाल साड़ी और त्रिशूल लेकर. ऑफिशियल टीज़र में मां लक्ष्मी बैकग्राउंड में हैं.और नॉन घोस्ट लाइफ में आसिफ की गर्लफ्रेंड है प्रिया...इसी यूज़र ने अक्षय की देशभक्ति पर भी सवाल उठा दिए,उपासना सिंह नाम की एक यूज़र ने लिखा,Shabina Khan is producer of Laxmi Bomb who is Kashmiri separatist.
Aasif (akshay) is possessed by ghost of transgender Laxmi that wears red saaree & carries Trishul. Official teaser has Ma Laxmi in backdrop. In non-ghost life, Aasif's girlfriend is Priya.#ShameOnUAkshayKumar — Prashant Patel Umrao (@ippatel) October 16, 2020हिंदूओ को 'लक्ष्मी बम' को बॉयकॉट कर देना चाहिए...फिल्म की निर्माता शबीना खान एक कश्मीरी अलगाववादी के तौर पर जानी जाती हैं...और कनाडाई अक्षय कुमार में कुछ हिम्मत है तो उन्हें अपनी फिल्म का नाम असिया ’बम’ रखना चाहिए.अविनाश मिश्र नाम के यूज़र ने लिखा,Hindus must boycott Lakshmi Bomb.
The producer of the movie Shabina Khan is a known Kashmiri separatist.😡 And if Canadian Kumar has some guts he should name his movie as ‘Asiya 🐷 Bomb.’ #ShameOnUAkshayKumar #BoycottLakshmibomb — Upasana Singh (@uppusingh) October 16, 2020क्या आप लक्ष्मी बम का नाम सकिना बम रख सकते थे...अक्षय कुमार फेक नेशनलिस्ट है...Can You Rename "LuxmiBomb" To "SakeenaBomb ? A Fake Nationlist Akshay Kumar.😠😠#ShameOnUAkshayKumar@PrayagrajWale@TheDeepak2020Inpic.twitter.com/HDAheeKaSn — अविनाश मिश्र (@avinash0785) October 16, 2020
मुझे नहीं पता लोग अक्षय कुमार को देशभक्त क्यों कहते हैं?गौतम नाम के यूज़र ने लिखा,I don't know , why people call him deshbhakt.#ShameOnUAkshayKumar @TheDeepak2020In pic.twitter.com/IAOoym14tM — अविनाश मिश्र (@avinash0785) October 16, 2020
क्यों हर बार हिंदू धर्म की लड़की को और उसके चरित्र के बारे में बताया जाता है....तनिष्क के विज्ञापन में भी यही बात थी....ऐसा क्यों है क्योंकि वो एक हिंदू है? साथ ही मूवी का नाम लक्ष्मी (हिंदू भगवान) बम क्यों है...यानी ट्रोल्स ने इस फिल्म में भी हिंदू-मुस्लिम वाला ऐंगल खोज लिया है. और उसे लेकर बेवजह हंगामा खड़ा कर रहे हैं. इसके पहले भी बैन करने की मांग हो चुकी अक्षय कुमार की ये फिल्म 9 नवंबर को डिज़नी हॉटस्टार पर रिलीज़ होगी. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब लोग इस फिल्म को बैन करने या अक्षय कुमार के खिलाफ बोल रहे हैं. इससे पहले भी लोगों ने इसे बैन करने की मांग की थी. उस वक्त ट्विटर पर लोग #BanLaxmiBomb के ट्वीट कर रहे थे. अक्षय कुमार के एक वीडियो की वजह से उस समय इस फिल्म पर बैन की मांग हो रही थी. बता दें ‘लक्ष्मी बम’ को इस साल ईद में रिलीज़ होना था. मगर कोरोना वायरस ने सभी के प्लान चौपट कर डाले. अब ये मूवी 9 नवंबर को रिलीज़ होगी. ट्रेलर जल्द ही रिलीज़ होने वाला है. इस फिल्म में अक्षय कुमार ट्रांसजेंडर का रोल निभा रहे हैं. जिनके लुक को लेकर उनकी तारीफ हो रही थी. यह फिल्म 9 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूएई में रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है.Why is there always a woman of Hindu religion, a female character ... This was also the case in the advertisement of Tanishq .... Why is this even though she is a Hindu? ... Also Movie Name Laxmi (Hindu god) bomb name.... Answer?....@akshaykumar#ShameOnUAkshayKumar pic.twitter.com/DnsJSVp55l — Gautam Aajra™ (@Gautam_Aajra) October 16, 2020