The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Air India flight from thailand to delhi emergency landing bomb threat

एयर इंडिया प्लेन की हुई थाई द्वीप पर इमरजेंसी लैंडिंग, बम से उड़ाने की धमकी मिली है

Thailand Airport के एक अधिकारी ने बताया कि इमरजेंसी लैंडिंग के बाद फ्लाइट से सभी 156 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. यह घटना 12 जून को Ahmedabad में Air India के एक विमान के क्रैश होने की घटना के एक दिन बाद हुई है.

Advertisement
thailand phuket air india flight bomb threat
बम की धमकी के बाद एयर इंडिया की विमान की इमरजेंसी लैंडिंग (फाइल फोटो, इंडिया टुडे)
pic
आनंद कुमार
13 जून 2025 (Updated: 13 जून 2025, 01:27 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

थाईलैंड के फुकेट (Thailand Phuket) में एयर इंडिया (Air India) के प्लेन की इमरजेंसी लैंडिग (Emergency Landing) करानी पड़ी. यह फ्लाइट फुकेट से नई दिल्ली आ रही थी. लेकिन बम की धमकी के बाद इसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, थाईलैंड के फुकेट से दिल्ली आ रहे एयर इंडिया के विमान में बम की धमकी मिली, जिसके बाद विमान की आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी. एयर इंडिया की फ्लाइट ने AI 379 ने सुबह 9.30 बजे फुकेट हवाई अड्डे से नई दिल्ली के लिए उड़ान भरी. लेकिन अंडमान सागर के चारों ओर चक्कर लगाते हुए वापस थाई द्वीप पर उतर गया. इस फ्लाइट में 156 लोग सवार थे.

थाईलैंड एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने बताया कि इमरजेंसी लैंडिंग के बाद फ्लाइट से सभी 156 यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. यह घटना 12 जून को अहमदाबाद में एयर इंडिया के एक विमान के क्रैश होने की घटना के एक दिन बाद हुई है. 12 जून की घटना में 240 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.

थाईलैंड के एविएशन डिपार्टमेंट ने अब तक बम की धमकी के बारे में डिटेल्ड जानकारी शेयर नहीं की है. वहीं एयर इंडिया ने भी अब तक रॉयटर्स के पूछे गए सवालों के जवाब नहीं दिए हैं. साल 2024 में लगभग 1 हजार फर्जी कॉल्स और मैसेजेज मिले थे. ये साल 2023 की तुलना में लगभग 10 गुणा ज्यादा था.

ईरान-इजरायल युद्द की वजह से फ्लाइट्स प्रभावित हो रही हैं

इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष शुरू हो गया है. इजरायल ने ईरान के परमाणु ठिकानों पर हमला कर दिया. इसकी वजह से काफी फ्लाइट्स रद्द हुई हैं. दोनों देशों ने अपना-अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है. 

ये भी पढ़ें - टेकऑफ के बाद भी लैंडिंग गियर बाहर, दोनों इंजन फेल या कुछ और? क्रैश से पहले प्लेन में ये हुआ था

अपाचे हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

भारतीय वायुसेना के M17 अपाचे हेलीकॉप्टर की शुक्रवार को पठानकोट के नंगलपुर इलाके में इमरजेंसी लैंडिंग हुई. माना जा रहा है कि किसी तकनीकी खराबी के कारण हेलीकॉप्टर को एहतियातन लैंड कराया गया. इसमें किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. अपाचे हेलीकॉप्टर ने पठानकोट एयरबेस से उड़ान भरी थी. स्थानीय पुलिस ने एक बयान में कहा, 'पठानकोट वायुसेना स्टेशन से उड़ान भरने वाले हेलीकॉप्टर को कथित तौर पर तकनीकी दिक्कतों के बाद खुले मैदान में एहतियातन उतरना पड़ा. हेलीकॉप्टर को उतरते देख ग्रामीण मौके पर जमा हो गए, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत इलाके की घेराबंदी कर दी.'

वीडियो: अहदाबाद प्लेन क्रैश पर PM मोदी, भूपेंद्र पटेल और एयर इंडिया के चेयरमैन समेत सभी ने कहा?

Advertisement