The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Air India Express Muscat-Mumbai flight Baby born mid air crew assists delivery

एयर इंडिया की फ्लाइट हवा में थी, तभी गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा हुई, क्रू ने डिलीवरी कराई और...

जैसे ही महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हुई, क्रू ने तुरंत एक सुरक्षित वातावरण तैयार किया और बच्चे की डिलीवरी कराई गई. एयरलाइन ने बताया कि इस तरह की स्थितियों से निपटने के लिए उनके क्रू को जो कठोर प्रशिक्षण दिया जाता है, वही कारगर साबित हुआ.

Advertisement
India Today
जिस फ्लाइट में बच्चे का जन्म हुआ, उसके क्रू मेंबर्स की तस्वीर. (India Today)
pic
सौरभ
24 जुलाई 2025 (Published: 11:49 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ओमान की राजधानी मस्कट से मुंबई आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट में एक दुर्लभ घटना घटी. थाईलैंड की महिला को प्रसव पीड़ा हुई और उसने विमान में ही एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया. एयरलाइन ने एक प्रेस विज्ञप्ति में यह जानकारी दी. फ्लाइट में मौजूद क्रू ने तत्परता दिखाते हुए डिलीवरी में मदद की. क्रू मेम्बर्स को आपात स्थितियों से निपटने के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित किया गया है. इसके अलावा फ्लाइट में मौजूद एक नर्स ने भी प्रसव में मदद की.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक जैसे ही महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हुई, क्रू ने तुरंत एक सुरक्षित वातावरण तैयार किया और बच्चे की डिलीवरी कराई गई. एयरलाइन ने बताया कि इस तरह की स्थितियों से निपटने के लिए उनके क्रू को जो कठोर प्रशिक्षण दिया जाता है, वही कारगर साबित हुआ.

पायलट्स ने तुरंत एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क कर मुंबई में प्राथमिकता के आधार पर लैंडिंग की अनुमति मांगी, जिससे विमान के उतरते ही चिकित्सा सहायता उपलब्ध हो सके. विमान के मुंबई में उतरने के बाद मां और नवजात को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. एयरलाइन का एक स्टाफ सदस्य उन्हें साथ लेकर अस्पताल गया.

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने बयान में कहा,

"यह असाधारण क्षण हमारे क्रू की तैयारी के साथ-साथ टीमवर्क की भावना को दर्शाता है, जो एयर इंडिया एक्सप्रेस की पहचान है."

एयरलाइन ने मुंबई स्थित थाईलैंड के वाणिज्य दूतावास से भी संपर्क किया है, ताकि मां की सुरक्षित स्वदेश वापसी सुनिश्चित की जा सके.

इससे पहले इस साल फरवरी में सेनेगल से ब्रसेल्स एयरलाइंस के एक विमान के उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एक महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हुई थी. विमान में मौजूद एक डॉक्टर और फ्लाइट अटेंडेंट ने सुरक्षित प्रसव में मदद की थी.

वीडियो: सेहत: क्या होता है एपिड्यूरल इंजेक्शन जिससे प्रसव पीड़ा नहीं होती है?

Advertisement