The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Air Force Wing Commander accus...

महिला अफसर के यौन उत्पीड़न के आरोपी विंग कमांडर को गिरफ्तारी से पहले ही जमानत मिली

कोर्ट ने जमानत देते हुए कहा कि गिरफ्तारी की स्थिति में अफसर की प्रतिष्ठा के साथ-साथ उनके करियर पर भी खतरा पड़ सकता है.

Advertisement
Air Force Wing Commander accused of rape by woman officer gets pre arrest bail
भारतीय वायु सेना ने भी मामले में चल रही जांच में पूरा सहयोग देने की बात कही है. (फोटो- PTI)
pic
प्रशांत सिंह
13 सितंबर 2024 (Published: 23:58 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

महिला फ्लाइंग ऑफिसर के साथ बलात्कार और मानसिक उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे वायुसेना के विंग कमांडर को जम्मू-कश्मीर हाई कोर्ट ने जमानत दे दी. कोर्ट ने कहा कि ऑफिसर की गिरफ्तारी की वजह से उसकी प्रतिष्ठा के साथ-साथ करियर पर भी खतरा पड़ सकता है.

इंडिया टुडे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक कोर्ट ने विंग कमांडर को जमानत देते हुए कहा,

"क्योंकि याचिकाकर्ता विंग कमांडर के पद पर कार्यरत है... गिरफ्तारी की स्थिति में उनकी प्रतिष्ठा के साथ-साथ करियर पर भी खतरा पड़ सकता है."

जमानत का आदेश पारित करते हुए कोर्ट ने कहा कि पुलिस, कोर्ट अनुमति के बिना मामले में आरोपपत्र दाखिल न करे. कोर्ट ने कहा,

“ये अदालत जांच जारी रखने की अनुमति देती है. लेकिन ये निर्देश भी देती हैं कि मामले में कोर्ट की अनुमति के बिना आरोपपत्र दाखिल नहीं किया जाएगा.”

कोर्ट ने विंग कमांडर को 50,000 रुपये जमा करने की शर्त पर जमानत दी. इसके अलावा आरोपी को अपने कमांडिंग ऑफिसर की पूर्व सहमति के बिना केंद्र शासित प्रदेश छोड़ने से रोक लगी दी गई है. कोर्ट के आदेश के मुताबिक विंग कमांडर को 14 से 16 सितंबर के बीच सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे के बीच जांच अधिकारी (IO) के समक्ष उपस्थित होना होगा.

पार्टी के दौरान किया यौन उत्पीड़न

भारतीय वायुसेना की 26 वर्षीय महिला फ्लाइंग ऑफिसर ने अपनी एक शिकायत में आरोप लगाया था कि विंग कमांडर पिछले दो सालों से उनका यौन उत्पीड़न कर रहे थे. इतना ही महिला अफसर ने आरोप लगाया कि उन्हें मेंटली टॉर्चर भी किया गया है. सूत्रों के मुताबिक भारतीय वायुसेना ने मामले की आंतरिक जांच के आदेश दे दिए हैं.

शिकायत में महिला अधिकारी ने आरोप लगाया था कि 31 दिसंबर 2023 में नए साल पर एक पार्टी के दौरान उनके सीनियर ने पूछा कि क्या उन्हें गिफ्ट मिला? महिला अफसर ने जवाब में कहा,

"मुझे कोई गिफ्ट नहीं मिला है. विंग कमांडर ने मुझे अपने कमरे में आने के लिए कहा, जहां उन्होंने सभी गिफ्ट रखे थे.”

महिला ने बताया कि जब वो विंग कमांडर के साथ उसके कमरे में गई तो उसका परिवार वहां नहीं था और पूछने पर उसने बताया कि वो कहीं और हैं. महिला ने आरोप लगाया कि उनके सीनियर ने उसे जबरन ओरल सेक्स के लिए मजबूर किया और उनका यौन उत्पीड़न किया. महिला ने कहा,

"मैंने सीनियर से बार-बार ऐसा करने के लिए मना किया और उसे रोकने की पूरी कोशिश की. आखिर में मैंने उसे धक्का दिया और वहां से भाग निकली."

मामला सामने आने के बाद बडगाम पुलिस ने जांच शुरू की है. पुलिस ने संबंधित वायुसेना स्टेशन से सहायता मांगते हुए जांच आगे बढ़ाई. भारतीय वायु सेना ने भी मामले में चल रही जांच में पूरा सहयोग देने की बात कही है.

वीडियो: Ujjain Rape: दिन दहाड़े फुटपाथ पर महिला का रेप, लोगों ने वीडियो बनाया!

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement