राहुल गांधी की पपी का नाम सुन ओवैसी की AIMIM बुरी तरह भड़की
राहुल गांधी अपनी मां सोनिया गांधी के लिए गोवा से एक पपी लेकर आए थे. इसका वीडियो उन्होंने 4 अक्टूबर को डालते हुए लिखा, 'मिलिए नूरी से - हमारे परिवार की सबसे नई सदस्य!'.
.webp?width=210)
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) पार्टी कांग्रेस नेता राहुल गांधी से नाराज़ है. AIMIM प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने कहा है कि राहुल गांधी ने मुस्लिम समाज की बेटियों का अपमान किया है. मोहम्मद फरहान के मुताबिक राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को अपनी हरकत के लिए माफी मांगनी चाहिए. अब सवाल ये कि राहुल गांधी ने ऐसा क्या किया, जिससे मुस्लिम समाज की बेटियों का अपमान हुआ है. दरअसल, राहुल गांधी हाल ही में अपनी मां सोनिया गांधी के लिए एक पपी (पिल्ला) लेकर आए थे. राहुल गांधी ने इस फीमेल डॉग का नाम ‘नूरी’ रखा है. AIMIM प्रवक्ता मोहम्मद फरहान इसीलिए नाराज़ हैं.
राहुल गांधी पर क्या बोले AIMIM प्रवक्ता?आजतक के आनंद राज की रिपोर्ट के मुताबिक AIMIM प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने राहुल गांधी की निंदा करते हुए कहा,
"राहुल गांधी जी का ये काम काफी निंदनीय और शर्मनाक है. उन्होंने अपने कुत्ते का नाम नूरी रखने का काम किया है. ये मुस्लिम समाज की उन बेटियों का अपमान है, जिन बेटियों का नाम नूरी है. इससे यह प्रतीत होता है कि गांधी परिवार मुस्लिम समाज और मुस्लिम बेटियों का कितना सम्मान करता है. साथ ही, इससे ये भी प्रतीत होता है गांधी परिवार में मुस्लिम समाज को किस तरीके से देखा जाता है."
AIMIM प्रवक्ता ने कहा कि नाम तो कुछ भी रखा जा सकता था, फिर यही नाम क्यों रखा गया. उन्होंने राहुल गांधी से अपील की है कि वो मुस्लिम समाज की बेटियों से माफी मांगें. साथ ही, ये भी कहा राहुल गांधी अपने डॉगी का नाम बदल लें.
राहुल ने सोनिया गांधी को गिफ्ट में दी पपीबता दें कि राहुल गांधी ने 4 अक्टूबर को वर्ल्ड एनिमल डे (World Animal Day) पर अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो डाला था. उन्होंने लिखा था, 'मिलिए नूरी से - हमारे परिवार की सबसे नई सदस्य!'. राहुल गांधी सोनिया गांधी के लिए इस पपी को गोवा से लेकर आए हैं. वीडियो में सोनिया गांधी पपी के साथ खेलते हुए नज़र आईं.
रिपोर्ट के मुताबिक ये पपी जैक रसेल टेरियर नस्ल की है. डॉग एक्सपर्ट राजकुमारी खान ने आजतक को बताया कि टेरियर्स डॉग्स की खास नस्ल है. जैक रसेल टेरियर्स अपने लुक और बर्ताव के कारण काफी लोकप्रिय हैं. इनकी मांग बहुत ज्यादा है. आकार में छोटे होने के बावजूद जैक रसेल टेरियर्स बहुत निडर और एनर्जेटिक होते हैं.
ये भी पढ़ें- महिला आरक्षण पर राहुल गांधी ने उठाया OBC का मुद्दा, अमित शाह को आई 'CM' मोदी की याद