The Lallantop
Advertisement

मां को खाना दिया फिर टपरी में ही सो गया, ऊपर से आ गिरा प्लेन, चाय वाले के बेटे की आग में जलकर मौत

Ahmedabad Plane Crash: आकाश के पिता ने बताया कि वह चाय की टपरी के पास ही लेट गया और सो गया. उधर उसकी मां ने खाना खाया और पानी पीने के चली गईं. ठीक इसी वक्त हादसा हो गया. फिर क्या हुआ?

Advertisement
Ahmedabad Plane Crash A boy sleeping in a tea stall died mother got burnt
आग की चपेट में आने से आकाश की मौत हो गई (फोटो: आजतक)
pic
अतुल तिवारी
font-size
Small
Medium
Large
14 जून 2025 (Published: 12:50 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अहमदाबाद प्लेन क्रैश ने कई जिंदगियां छीन लीं. जख्म ऐसे जो शायद कभी न भरें. जीवन अनिश्चित है. वरना किसे पता था कि 15 साल का आकाश जो अभी अपनी मां को खाना खिलाकर चाय की टपरी पर सोया हुआ है, वो अब कभी नहीं उठेगा. प्लेन का एक बड़ा हिस्सा टपरी पर गिरा. आग लगी और इसी आग की चपेट में आने से आकाश की मौत हो गई.

आजतक से जुड़े अतुल तिवारी की रिपोर्ट के मुताबिक, अहमदाबाद के मेघाणीनगर इलाके में सीताबेन एक चाय की दुकान चलाती हैं. प्लेन क्रैश से कुछ देर पहले की बात है. सीताबेन का लड़का आकाश अपनी मां के लिए खाना लाया था. आकाश के पिता सुरेश ने बताया कि खाना खिलाने के बाद वह चाय की टपरी के पास ही लेट गया और सो गया. उधर सीताबेन ने खाना खाया और पानी पीने के लिए चली गईं. ठीक इसी वक्त हादसा हो गया और जोरदार धमाके के साथ एयर इंडिया के प्लेन का हिस्सा इलाके में आ गिरा. जिसके बाद आग लग गई. 

इसी आग की चपेट में आने से आकाश की मौत हो गई. उसे बचाने के लिए सीताबेन तुरंत दौड़ीं. इस दौरान आग की लपटों ने उन्हें भी चपेट में ले लिया. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. जिसमें सीताबेन आग की लपटों से दूर भागती-बचती हुई नजर आ रही हैं.

सीताबेन का अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया,

मैं तो बच्चे को लेने गई थी. हमने प्लेन को देखा ही नहीं था. प्लेन पीछे से आया था. बहुत तेज आवाज थी और आग लग गई थी. चारों तरफ आग ही आग थी. वहां बहुत से लोग मारे गए.

वहीं, सीताबेन के पति और आकाश के पिता सुरेश ने बताया कि आकाश अपनी मां को खाना देने गया था. आगे बताया,

अचानक वहां प्लेन गिर गया. मैं भी वहां पर भागकर गया और मैंने देखा कि मेरी दुकान के पास ही आग लगी हुई थी. मेरी पत्नी बच गई और अस्पताल में एडमिट है. हम अपने बच्चे को खोज रहे थे. अस्पताल गए तो पता चला कि बच्चे की मौत हो गई है. मेरी पत्नी बार बार पूछ रही हैं कि बेटा कहां है. हमने उन्हें नहीं बताया है कि आकाश की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें: 'तुम चलो, मैं हाथ धोकर आता हूं...', प्लेन क्रैश में मरने वाले MBBS छात्र आर्यन की कहानी

बताते चलें कि एयर इंडिया की फ्लाइट ‘AI171’ ने 12 जून की दोपहर अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी. यात्रा शुरू होने के कुछ ही सेकंड बाद प्लेन एयरपोर्ट के पास मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल के ऊपर क्रैश हो गया. इस हादसे में 241 यात्रियों समेत हॉस्टल और उसके आस-पास के 24 लोग मारे गए, जिनमें आकाश भी शामिल था.  

वीडियो: अहमदाबाद प्लेन क्रैशः पीड़ितों की दिल दहला देने वाली कहानियां...

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement