The Lallantop
Advertisement

नरेंद्र मोदी स्टेडियम में महिला ने पुलिसकर्मी को 'पीट' दिया, फिर पुलिसवाले ने...

वीडियो देख कई लोगों को पुलिसवाले पर तरस आ गया.

Advertisement
woman beatig police narendra modi stadium viral video
स्थानिय पुलिस इस पुलिसकर्मी की तलाश कर रही है. (फोटो/सोशल मीडिया)
29 मई 2023 (Updated: 29 मई 2023, 22:36 IST)
Updated: 29 मई 2023 22:36 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 28 मई को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच फाइनल मैच खेला जाना था. मैच तो बारिश की वजह से पोस्टपोन कर दिया गया, लेकिन मैदान के अंदर और बाहर काफी कुछ हुआ जिसकी सोशल मीडिया पर चर्चा है. एक वीडियो वायरल है जिसमें नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बैठी एक महिला एक पुलिसकर्मी के साथ धक्कामुक्की करती दिख रही है. वीडियो पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.

महिला ने पुलिसवाले को पीटा

वीडियो में दिख रहे पुलिसकर्मी के बारे में कहा जा रहा है कि उसने शराब पी रखी थी. ये साफ नहीं है कि किस बात पर महिला और उसके बीच लड़ाई हुई. हंगामे के दौरान महिला पुलिसवालों को धक्का देती है. इसके बाद पुलिसवाला वहां से निकलने के लिए संघर्ष करता दिखता है. वहीं महिला उसे आसानी से जाने देने के लिए राजी नहीं दिखती और धक्कामुक्की जारी रखती है. दूसरे धक्के में पुलिसकर्मी नीचे गिर जाता है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक वीडियो बारिश से पहले का है. स्टेडियम की कई सीटें खाली दिख रही हैं. तभी महिला पुलिसकर्मी का हाथ पकड़ लेती है, बहस करती है और फिर उसे जबरदस्ती ज़मीन पर धकेलती है. पुलिसकर्मी नीचे गिर जाता है, लेकिन शांत रहता है. और दूर जाने की कोशिश करता है. लेकिन महिला उसे फिर से धक्का देती है.

यहां साफ कर दें कि पुलिसकर्मी के नशे में होने की जानकारी की पुष्टि नहीं हुई है, ना ही उसके और महिला के बीच झगड़ा होने का कोई स्पष्ट कारण सामने आया है. दोनों में से किसी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होने को लेकर भी कोई अपडेट नहीं है. फिलहाल वीडियो वायरल है जिस पर लोगों के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं. कई लोगों को लग रहा है कि इस मामले में पुलिसकर्मी पीड़ित है.

TheNaziLad नाम के ट्विटर हैंडल से ये वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा गया,

‘इस महिला ने इस पुलिसकर्मी को कई बार थप्पड़ मारे. ये बेचारा कुछ भी नहीं कर पाया. क्या यही नारी सशक्तिकरण है?… वहां जो हुआ, इस वीडियो में उसका आधा भी नहीं है. पहले महिला ने उसके चेहरे पर 4-5 बार थप्पड़ मारा, उसके बाद जो हुआ वो वीडियो में है.’

आशा रावल नाम की यूजर ने लिखा, 

‘यह स्वीकर नहीं है. महिला के साथ क्या गलत हुआ है? वह (पुलिसकर्मी) कुछ कर क्यों नहीं रहा है?’

कस्तूरी नाम की यूजर ने लिखा,

‘लोगों को बस वीडियो बनाना है. रोकना नहीं है.’

इस मामले पर पुलिस की भी प्रतिक्रिया आई है. आजतक से बातचीत करते हुए अहमदाबाद के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर निरज बडगुजर ने कहा,

‘ये वीडियो हमने भी सोशल मीडिया पर देखा हे. हमें आशंका है कि पुलिसकर्मी नशे की हालत में होगा. हम इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.’ 

रिपोर्ट के मुताबिक अहमदाबाद पुलिस इस पुलिसकर्मी की पहचान कर उसे ढूंढने की कोशिश कर रही है.

वीडियो: धोनी की CSKvsGT के बीच का फाइनल टला, फ़ैन्स ने धोनी की फोटो के साथ ये किया

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement