The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Agra Suicide Case Manav sharama sister told the inside story of suicide nikita

निकिता के अफेयर्स नहीं, बल्कि... मानव शर्मा की बहन ने भाई की सुसाइड पर नया खुलासा किया है

Agra Suicide Case Update: मृतक Manav Sharma की बहन ने कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. उन्होंने Nikita Sharma पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सुसाइड करने से पहले मानव ने एक वीडियो बनाया था. जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी पर कई आरोप लगाए थे.

Advertisement
Agra Suicide Case Manav sharama sister told the inside story of suicide nikita
मानव-निकिता की पिछले साल ही शादी हुई थी (फोटो: आजतक)
pic
अर्पित कटियार
1 मार्च 2025 (Updated: 1 मार्च 2025, 02:02 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

24 फरवरी 2025. उत्तर प्रदेश के आगरा में रहने वाले एक शख्स ने सुसाइड कर लिया (Agra Suicide Case). मृतक का नाम मानव शर्मा (Manav Sharma Agra Case) है. जो मुंबई की एक बड़ी आईटी कंपनी में रिक्रूटमेंट मैनेजर के तौर पर काम करते थे. सुसाइड करने से पहले उन्होंने एक वीडियो बनाया. जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी निकिता शर्मा पर कई आरोप लगाए. इसके बाद निकिता शर्मा ने इस मामले पर अपनी सफाई भी पेश की. इन सबके बीच मृतक मानव शर्मा की बहन ने निकिता पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

‘अफेयर्स’ के बारे में पता चल गया

आजतक से बात करते हुए मानव की बहन ने बताया कि जनवरी 2025 में मानव को निकिता के अफेयर्स के बारे में पता चला. प्रिया नाम की एक महिला ने मानव से संपर्क किया और उसे निकिता और उसकी दो बहनों के अफेयर्स के बारे में बताया. प्रिया ने बताया कि कैसे वह और उसकी बहनें शादीशुदा पुरुषों को फंसाती हैं और उनकी मैरिज लाइफ को बर्बाद करती हैं. इसके बाद मानव ने 25 जनवरी को सुसाइड करने की कोशिश की. तब मुबंई जाकर माता-पिता ने दोनों को समझाया. इसके बाद दोनों ने आपसी सहमति से तय किया वे एक-दूसरे को तलाक दे देंगें.

मानव और निकिता 23 फरवरी को मुंबई से आगरा लौटे. मानव की बहन ने आरोप लगाया कि उन्हें अगली सुबह तलाक के लिए वकील से मिलना था, लेकिन निकिता उसे अपने माता-पिता के घर ले गई. जहां उसे धमकाया गया. उसे अहसास दिलाया गया कि सारे कानून महिलाओं के पक्ष में हैं. इसके अगले ही दिन मानव शर्मा ने सुसाइड कर लिया.

ये भी पढ़ें: पत्नी से प्रताड़ित होने की बात कह कर ली खुदकुशी, वीडियो भी बनाया, बीवी की भी प्रतिक्रिया आई है

'किसी को चोट नहीं पहुंचा सकता…'

मानव की बहन ने बताया कि उसका भाई संवेदनशील था. वह गिटार बजाता था और उसे पेंटिंग में रुचि थी. निकिता की तरफ से लगाए गए मारपीट के आरोपों पर उन्होंने कहा कि उनका किसी को चोट नहीं पहुंचा सकता था, इसलिए उसने खुद अपनी जिंदगी खत्म करने का फैसला किया. मानव शर्मा के पिता नरेंद्र शर्मा ने पुलिस को बताया कि बेटे की शादी 30 जनवरी 2024 को हुई थी. शादी के बाद बहू भी बेटे के साथ मुंबई चली गई थी. कुछ दिन बाद तक तो सब कुछ ठीक चला, लेकिन उसके बाद बहू (निकिता) आए दिन झगड़ा करने लगी. परिवार को झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगी. 

मानव के पिता ने बताया कि बहू अपने किसी बॉयफ्रेंड के साथ रहने की बात कहती थी. फिलहाल, पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. 

वीडियो: क्या एक और अतुल सुभाष? Agra में इंजीनियर ने पत्नी पर आरोप लगा कर जान दे दी

Advertisement

Advertisement

()