The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Agra sikandra : BJP leader shot dead his friend, beheaded, arrested by police while destroying evidence

यूपी : BJP नेता ने दोस्त का मर्डर किया, फिर गाड़ी में उसका सिर लेकर घूमता रहा

दोस्त का सिर दूसरे जिले में फेंकने की तैयारी में था, फिर पकड़ा गया!

Advertisement
Agra-murder-case-BJP-leader
मृतक नवीन (बाएं) और दाएं कठघरे में आरोपी | फोटो: आजतक
pic
अभय शर्मा
5 अगस्त 2022 (Updated: 5 अगस्त 2022, 01:51 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) का आगरा (Agra) जिला. यहां BJP के नेता ने अपने दोस्त का मर्डर कर दिया. पहले दोस्त को गोली मारी, फिर उसका सिर काटकर धड़ से अलग कर दिया. आरोपी हत्या का सुराग मिटाने की तैयारी में था, लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया.

नवीन के भाई ने बताया- BJP नेता ने बुलाया था

आजतक के अरविंद शर्मा की रिपोर्ट के मुताबिक, ये वारदात आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र की है. मृतक नवीन वर्मा के भाई प्रवीन ने बताया,

“गुरुवार 4 अगस्त को दोपहर साढ़े 3 बजे नवीन अपने दोस्त टिंकू भार्गव का कुछ काम आने पर घर से एक्टिवा लेकर गया था, देर शाम 8:00 बजे बेटी ने नवीन को फोन किया, नवीन ने बेटी को बताया कि वह टिंकू भार्गव और उसके दोस्त अनिल के साथ है. एक घंटे बाद परिवार के लोगों ने दोबारा फोन किया तो टिंकू और नवीन का फोन स्विच ऑफ बताने लगा.”

प्रवीण ने आगे बताया,

“इसके कुछ देर बाद ही रात में पुलिस घर आई और जानकारी दी कि नवीन के साथ सिकंदरा इलाके में कोई घटना हो गई. इसके बाद मैं अपने कुछ दोस्तों के साथ सिकंदरा अरसेना के जंगल में पहुंचा. मौके पर सड़क किनारे सफेद रंग की कार खड़ी थी. गाड़ी के अंदर नवीन का सिर पड़ा था, जबकि गाड़ी के नीचे उसका बाकी शरीर पड़ा हुआ था.”

आगरा का BJP नेता धड़ दूसरे जिले में फेंकने वाला था 

सिकंदरा पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया,

“पुलिस टीम गुरुवार देर रात सिकंदरा के गांव अरसेना के पास गश्त कर रही थी. तभी पुलिस टीम ने गांव से लगे जंगल में कार और दो युवक खड़े दिखे तो पुलिस टीम उनके पास पहुंची. पुलिस को आता देखकर कार के पास खड़े युवक भागने लगे. इस पर पुलिसकर्मियों ने पीछा किया और घेराबंदी करके एक युवक दबोच लिया. जब कार की तलाशी ली गई तो उसमें पिछली सीट पर एक व्यक्ति का कटा सिर रखा था. यह देखकर पुलिसकर्मी दंग रहे गए. तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई. पूछताछ में दबोचे गए युवक ने अपना नाम टिंकू भार्गव बताया है.”

पुलिस के मुताबिक टिंकू भार्गव ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसने दोपहर में साथी अनिल के साथ अपने दोस्त और चांदी कारोबारी नवीन की हत्या की योजना बनाई. इसके बाद नवीन को किसी बहाने बुला लिया. शाम को नवीन को खूब शराब पिलाई. और फिर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. नवीन का धड़ सिकंदरा में फेंकने के बाद वे उसके सिर को दूसरे जिले में फेंकने वाले थे.

आरोपी BJP अनुसूचित मोर्चा का जिलाध्यक्ष

आगरा पुलिस ने दोनों हत्या आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. टिंकू भार्गव, BJP अनुसूचित मोर्चा का जिलाध्यक्ष है. वहीं, सिकन्दरा पुलिस मृतक नवीन के भाई प्रवीन की तहरीर पर टिंकू भार्गव और अनिल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस टीम आरोपियों से पूछताछ कर यह पता लगाने के प्रयास में जुटी है कि दोनों ने इस जघन्य वारदात को क्यों अंजाम दिया?

वीडियो देखें : UP पुलिस की मुस्लिम व्यापारी के साथ की फोन रिकॉर्डिंग वायरल, क्या है पूरा मामला?

Advertisement