The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • After Birbhum Arson Case, in v...

पश्चिम बंगाल में फिर हुई हिंसा, अब तृणमूल के दो नेताओं पर जानलेवा हमला!

कार ने मारी रूपा सरकार को टक्कर!

Advertisement
Img The Lallantop
पश्चिम बंगाल में TMC की पार्षद रूपा सरकार (दाएं) को कथित तौर पर कार से टक्कर मारी गई है, जबकि एक अन्य TMC नेता को गोली मार दी गई है (फोटो साभार- आज तक)
pic
शिवेंद्र गौरव
24 मार्च 2022 (Updated: 24 मार्च 2022, 06:26 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
पश्चिम बंगाल में हिंसा (Violence in West Bengal) की घटनाएं थमती नहीं दिख रही हैं. बीरभूम (Birbhum) में 8 लोगों को जिंदा जलाकर मारने का मामला अभी थमा नहीं है. अब खबर है कि दो अलग-अलग घटनाओं में TMC के दो नेताओं पर जानलेवा हमला हुआ है.नादिया जिले में एक TMC नेता के पति को गोली मार दी गई है. जबकि हुगली जिले में एक TMC पार्षद की बाइक को कथित तौर पर टक्कर मारी गई है. दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है. बता दें कि बीते मंगलवार को पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में आगजनी की घटना हुई थी. यहां के रामपुरहाट (Rampurhat) गांव में घरों में आग लगने से कम से कम आठ लोग जिंदा जल गए थे. यह घटना टीएमसी के पंचायत नेता भादू शेख की कथित हत्या के तुरंत बाद हुई थी. जिनपर देसी बम से हमला किया गया था. आगजनी के बाद पश्चिम बंगाल सरकार ने घटना की जांच के लिए अतिरिक्त महानिदेशक (सीआईडी) ज्ञानवंत सिंह की अध्यक्षता में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है. और इस मामले में अब तक 22 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. और अब पश्चिम बंगाल में दो अलग-अलग घटनाओं में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के दो नेताओं पर हमला हुआ है. पहली घटना हुगली जिले की है. यहां के तारकेश्वर इलाके की नवनिर्वाचित पार्षद रूपा सरकार को कथित तौर पर एक कार ने टक्कर मार दी है. रूपा सरकार को अस्पताल ले जाया गया है. जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. ये घटना कल बुधवार, 23 मार्च को रात के समय की है. पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, सरकार बाइक से घर लौट रही थीं. तभी पीछे से एक मारुति वैन ने बाइक को टक्कर मार दी. गंभीर रूप से घायल होने पर उसे अस्पताल ले जाया गया. आरोप लगाया गया है कि ये उनकी हत्या की कोशिश थी. जिसके बाद पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. एक अन्य घटना में पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में एक लोकल टीएमसी नेता को गोली मार दी गई है. ये घटना भी बुधवार रात की है. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, जिस टीएमसी नेता को गोली लगी है उनका नाम सहदेव मंडल है. सहदेव की पत्नी अनिमा मंडल, बोगुला ग्राम पंचायत नंबर 2 से पंचायत सदस्य हैं. गोली लगने के बाद घायल सहदेव को स्थानीय लोग बगुला स्वास्थ्य केंद्र ले गए थे. जहां हालत बिगड़ने पर उन्हें कृष्णानगर, शक्ति नगर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. नगर निकाय के नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों पर हमले का यह पहला मामला नहीं है. इसके पहले हाल ही में पानीहाटी में एक टीएमसी वार्ड पार्षद और झालदा में एक कांग्रेस पार्षद की हत्या कर दी गई थी.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement