The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Aftab used more than one weapon to cut body into pieces, police sources

आफताब ने कई हथियारों से किए श्रद्धा के शव के टुकड़े, दिल्ली पुलिस को और क्या पता चला?

क्या जंगल के पास इसलिए फ्लैट लिया था कि लाश को आसानी से ठिकाने लगाया जा सके?

Advertisement
Aftab used more than one weapon to cut body into pieces, police sources said his body language is normal
मर्डर केस में पुलिस कई और मामलों पर जांच कर रही है (फोटो- आज तक)
pic
प्रशांत सिंह
24 नवंबर 2022 (Updated: 24 नवंबर 2022, 07:01 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

श्रद्धा वालकर मर्डर केस (Shraddha Walker Murder Case) की जांच कर रही दिल्ली पुलिस (Delhi Police) लगातार नए खुलासे कर रही है. आजतक से जुड़े अरविंद ओझा की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली पुलिस के सूत्रों (Sources) ने बताया कि आफताब (Aftab) ने श्रद्धा के शव के टुकड़े करने के लिए एक से ज्यादा हथियारों (Weapon) का इस्तेमाल किया था.

दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि आफताब की बॉडी लैंग्वेज और चाल-ढाल एकदम नॉर्मल है. आफताब जो भी जानकारी पुलिस को दे रहा है, पुलिस उसे सच मानकर नहीं चल रही है. इसी वजह से पुलिस आफताब का पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट करा रही है.  

आफताब ने की मर्डर की प्लैनिंग?

आफताब का पॉलीग्राफी टेस्ट आज (24 नवंबर) किया जा रहा है. दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने आजतक को बताया कि ज्यूडिशियल कस्टडी में भी आरोपी का नार्को टेस्ट किया जा सकता है. ये इस वजह से भी जरूरी है क्योंकि आफताब की रिमांड शनिवार (26 नवंबर) को खत्म हो रही है. पुलिस की जांच के दौरान मिले सभी सबूत जैसे बॉडी पार्ट्स, हड्डियां, खून के निशान और कपड़े, सभी को CFSL में टेस्ट कर लिया गया है. इन सभी की रिपोर्ट जल्द ही आने की उम्मीद है.

रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली पुलिस इस केस में ये जांच भी कर रही है कि क्या आफताब ने मर्डर की प्लैनिंग की थी? सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली पुलिस को आफताब की इस बात पर शक है कि उसने गुस्से में आकर अचानक से श्रद्धा की हत्या कर दी. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं जंगल के पास घर लेना साजिश का ही हिस्सा तो नहीं था? कहीं ऐसा तो नहीं था कि मर्डर के बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए आफताब को सुनसान जगह की तलाश थी?

वीडयो- BPSC रिजल्ट में गड़बड़ी का बात कह उम्मीदवारों ने घेरा आयोग, CBI जांच की मांग कर डाली

Advertisement