पॉलीग्राफ टेस्ट में आफताब से पूछा कहां फेंके लाश के टुकड़े और हथियार, क्यों की हत्या?
डेटिंग से लेकर हत्या तक सब सवाल पूछे गए.
.webp?width=210)
श्रद्धा वॉल्कर मर्डर केस (Shraddha Walker Murder Case) के आरोपी आफताब पूनावाला से दिल्ली पुलिस ने झूठ पकड़ने की मशीन के ज़रिए वो तमाम सवाल पूछे हैं जिनसे इस हत्या के छिपे हुए तथ्य सामने आ सकते हैं.
झूठ पकड़ने वाली मशीन यानी पॉलीग्राफ टेस्ट से पता चल जाता है कि आदमी कब झूठ बोल रहा है और कब सच बयान कर रहा है.
पुलिस ने गुरुवार, 24 नवंबर को दिन में लगभग आठ घंटे तक आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट किया. इसमें बिलकुल शुरुआत से पूछताछ की गई और ये भी पूछा गया कि उसने श्रद्धा से डेटिंग कब शुरू की थी और कब हालात ऐसे हो गए कि उसने अपनी प्रेमिका की हत्या कर दी.
आज तक से जुड़े हिमांशु मिश्रा की रिपोर्ट के मुताबिक आफताब से उसके बचपन और दोस्तों के बारे में भी सवाल किए गए. आफताब से ये सवाल भी किया गया कि क्या उसने किसी साजिश के तहत श्रद्धा की हत्या की, या फिर हीट ऑफ द मोमेंट में ऐसा किया, जैसा उसने कोर्ट में कहा था?
पॉलीग्राफ टेस्ट में आफताब से पूछा गया कि डेटिंग से लेकर हत्या तक क्या-क्या हुआ और कैसे? उसने श्रद्धा के शव को टुकड़ों में काट-काट कर ठिकाने लगाने का फैसला क्यों किया? आफताब से ये भी पूछा गया कि उसने हत्या के लिए कौन-कौन से हथियारों का इस्तेमाल किया. उसने हथियारों को कहां छुपाया और शव के टुकड़े कहां फेंके. रिपोर्ट के मुताबिक आफताब जांच के दौरान पूरी तरह से सहयोग कर रहा था.
आफताब का नार्को टेस्ट भी होगामीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आफताब को शुक्रवार, 25 नवंबर के दिन भी पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए फिर से बुलाया जा सकता है. पॉलीग्राफ टेस्ट हो जाने के बाद आफताब का मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा. मेडिकल टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद एक और तकनीक से सच जानने की कोशिश की जाएगी.
ये तरीका है नार्को टेस्ट. इसमें आरोपी को ऐसे रासायनिक पदार्थों के इंजेक्शन लगाए जाते हैं जो उसको उनींदा बना देता है और इसी हालत में उससे पूछताछ की जाती है. नशे की हालत में वो घटनाक्रम को ठीक-ठीक बयान करता है.
हिमाचल में की थी प्लानिंगदिल्ली पुलिस इस केस में ये जांच भी कर रही है कि आफताब ने मर्डर की प्लानिंग कहां की थी. सूत्रों के मुताबिक आफताब ने मर्डर की पूरी प्लानिंग हिमाचल प्रदेश में करी थी. इसके बाद उसे दिल्ली में अंजाम दिया था. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कही जंगल के पास घर लेना साजिश का ही हिस्सा तो नहीं था. कही ऐसा तो नहीं था कि मर्डर के बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए एकांत जगह की तलाश थी.
दिल्ली पुलिस श्रद्धा मर्डर केस में बद्री नाम के व्यक्ति के एंगल की जांच भी कर रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक बद्री को आफताब के इस प्लान के बारे में जानकारी थी. आफताब ने मर्डर से पहले महरौली के जंगलों की रेकी भी की थी.
वीडियो- चश्मा किसने खोजा और क्या है पूरा इतिहास, चीन वाले क्या अजीब काम करते थे?