The Lallantop
Advertisement

कौन है प्रयागराज हिंसा के आरोपी की बेटी आफरीन फातिमा, जिसने AMU की बिल्डिंग में ताला लगा दिया?

प्रयागराज के SSP ने कहा, “जावेद अपनी बेटी से सलाह मशविरा करते हैं जो JNU में पढ़ती है. अगर जरूरत पड़ी तो हम एक टीम दिल्ली भेजकर जांच करेंगे.”

Advertisement
font-size
Small
Medium
Large
14 जून 2022 (Updated: 14 जून 2022, 10:16 IST)
Updated: 14 जून 2022 10:16 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साल 2019. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में वीमेन्स लीडरशिप समिट चल रही थी. समिट तीन दिन की थी. दो दिन बीत चुके थे. तीसरे दिन एक सेशन था. उस सेशन में पत्रकार आरफा खानम शेरवानी आने वाली थीं. आरफा ने कुछ दिन पहले एक ट्वीट किया था. जिसमें लिखा था 'होली खेलूंगी कहके बिस्मिल्ला'. इस बात से कुछ कट्टरपंथी मुस्लिम चिढ़ गए. कहा गया कि या तो इस महिला पत्रकार को ना बुलाया जाए या आगे समिट ही नहीं होने देंगे. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. विवाद बवाल में तब्दील हो गया. तोड़फोड़ शुरू हो गई. कुछ लोगों ने शामियाना फाड़ना शुरू कर दिया. तभी 21 साल की एक लड़की आती है. वो लड़की शामियाना फाड़ रहे लोगों की तरफ अपना दुपट्टा बढ़ाती है और कहती है, 'मेरी इज्जत से ही खिलवाड़ करना है तो शामियाना नहीं मेरा दुपट्टा फाड़ो'. ये लड़की AMU में वीमेन्स कॉलेज की प्रेसिडेंट थी. नाम आफ़रीन फातिमा. देखिए वीडियो.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement