The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • Afghanistan rejects Pakistan delegation taliban denies visa to defence minister ISI chief

पाकिस्तान को अफगानिस्तान ने बुरा लपेटा, रक्षा मंत्री और ISI चीफ को वीजा देने से ही मना कर दिया

पाकिस्तानी अधिकारी काबुल में एक महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होने का प्लान बना रहे थे. इस बैठक का उद्देश्य दोनों देशों के बीच सीमा विवाद और अन्य मुद्दों पर चर्चा करना था.

Advertisement
Afghanistan, Pakistan, Afghanistan vs Pakistan
अफगानिस्तान ने पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ की काबुल यात्रा का अनुरोध ठुकराया. (फोटो- AP)
pic
प्रशांत सिंह
13 अक्तूबर 2025 (Updated: 13 अक्तूबर 2025, 11:42 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के दरमियान तनाव के बीच एक नया विवाद सामने आया है. तालिबान शासित अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ उसकी खूफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) के चीफ आसिम मलिक और दो अन्य सीनियर अधिकारियों को वीजा देने से इनकार कर दिया है. पिछले तीन दिनों में तीसरी बार वीजा की अर्जी खारिज की गई है.

बैठक का प्लान था!

अफगानिस्तान की न्यूज एजेंसी TOLOnews की रिपोर्ट के मुताबिक ये पाकिस्तानी अधिकारी काबुल में एक महत्वपूर्ण बैठक में शामिल होने का प्लान बना रहे थे. इस बैठक का उद्देश्य दोनों देशों के बीच सीमा विवाद और अन्य मुद्दों पर चर्चा करना था. हालांकि, अफगानिस्तान ने इन अधिकारियों के वीजा एप्लीकेशन को खारिज कर दिया. जिसे पाकिस्तान के लिए एक बड़े कूटनीतिक झटके के रूप में देखा जा रहा है.

अफगानिस्तान के प्रवक्ता ज़बीहुल्लाह मुजाहिद ने भी इस बात की पुष्टि की है. मुजाहिद ने बताया कि अफगानिस्तान के एयरस्पेस के उल्लंघन के कारण पाकिस्तानी डेलिगेशन की काबुल यात्रा के अनुरोध को रद्द कर दिया गया है. मुजाहिद ने कहा,

“उन्होंने (पाकिस्तान) अपने उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल को अफगानिस्तान आने के लिए कहा था, लेकिन एयरस्पेस के उल्लंघन के कारण अफगानिस्तान ने यात्रा की इजाजत नहीं दी और उनके अनुरोध को ठुकरा दिया.”

इस मामले में अभी तक पाकिस्तानी अधिकारियों की तरफ से औपचारिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं आई है.

पाकिस्तान ने किया हमला

इससे पहले गुरुवार, 9 अक्टूबर की रात पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के एयरस्पेस का उल्लंघन करते हुए हवाई हमले किए. इसके जवाब में शनिवार, 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान की सेना ने डूरंड लाइन के पास जवाबी कार्रवाई की. अफगानिस्तान का दावा है कि इन हमलों में 58 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और 30 घायल हुए. इतना ही नहीं, अफगानिस्तान ने यह भी दावा किया कि पाकिस्तान की 25 मिलिट्री पोस्ट उसके नियंत्रण में आ गईं.

ट्रंप मध्यस्थता के लिए कूदे

उधर, अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच सब कुछ ठीक करने की बात दोहरा दी. इजराइल जाते वक्त ट्रंप ने दोनों पक्षों के बीच मध्यस्थता की पेशकश करते हुए कहा,

"मैंने सुना है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच युद्ध चल रहा है. मैंने सुना है कि पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच भी युद्ध चल रहा है. मैंने कहा, मुझे वापस आने तक इंतजार करना होगा. मैं एक और युद्ध सुलझा रहा हूं. क्योंकि मैं युद्ध सुलझाने में माहिर हूं. और ऐसा करना मेरे लिए सम्मान की बात है."

दूसरी ओर, चीन ने दोनों देशों से अपने लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का अनुरोध किया है. चीन ने दोनों पक्षों के बीच संयम और शांति बनाए रखने का आग्रह करते हुए कहा,

"दोनों देश चीन के दोस्त और एक-दूसरे के पड़ोसी हैं. आर्थिक और सामाजिक समृद्धि को बढ़ावा देना और आतंकवाद का मिलकर मुकाबला करना पाकिस्तान और अफगानिस्तान दोनों के हित में है."

बता दें कि 58 पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराने के अफगानिस्तान के दावे को पाकिस्तान ने खारिज कर दिया था. पाकिस्तानी सेना ने रविवार, 12 अक्टूबर कहा था कि उसके कम से कम 23 सैनिक मारे गए हैं. पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने 200 से ज्यादा तालिबानी सैनिकों को मारा है.

वीडियो: दुनियादारी: पाकिस्तान ने अफगानिस्तान से इस बार भिड़कर गलती तो नहीं कर दी?

Advertisement

Advertisement

()