खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) की रिहाई का मामला अब अमेरिकीउपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) तक पहुंच गया है. अमेरिकी-सिख वकीलजसप्रीत सिंह (Advocate Jaspreet Singh) ने कमला हैरिस से इस मामले में हस्तक्षेपकरने और अमृतपाल सिंह को जेल से रिहा करवाने का अनुरोध किया है. क्या है पूरामामला, जानने के लिए देखिए वीडियो.