The Lallantop
Advertisement

इजरायल के PM से मिले अडानी, बहुत बड़ी डील साइन कर दी

बेंजामिन नेतन्याहू ने इस डील को बहुत बड़ी उपलब्धि बताया है.

Advertisement
adani group and benjamin netanyahu
अडानी और नेतन्याहू(फोट: सोशल मीडिया)
31 जनवरी 2023 (Updated: 31 जनवरी 2023, 22:55 IST)
Updated: 31 जनवरी 2023 22:55 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) और इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) के बीच मुलाकात हुई है. इस मुलाकात की जानकारी देते हुए गौतम अडानी ने बताया कि इजरायल के महत्वपूर्ण हाइफा पोर्ट का हैंडओवर उनके नियंत्रण वाले अडानी समूह को दे दिया गया है. ये जानकारी ऐसे समय पर आई है, जब अडानी समूह अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट (Hindenburg Report) से जूझ रहा है.

हाइफा बंदरगाह का महत्व

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पैसेंजर क्रूज के मामले में हाइफा, इजरायल का सबसे बड़ा बंदरगाह है. वहीं शिपिंग कंटेनरों के मामले में ये देश का दूसरा सबसे बड़ा बंदरगाह है. इजरायल के प्रधानमंत्री से मुलाकात की जानकारी देते हुए गौतम अडानी ने ट्वीट किया,

‘इजराइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू से मिलने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. इस अवसर पर हाइफा पोर्ट की कमान अडानी ग्रुप के हाथों में दी गई है. अब्राहम समझौता भूमध्य सागर के लॉजिस्टिक्स के लिए गेम चेंजर साबित होगा. अडानी गैडॉट, हाइफा पोर्ट को बदलने के लिए तैयार है. इसे ऐसा बनाया जाएगा कि लोग देखते रह जाएंगे.’

वहीं इसे लेकर नेतन्याहू ने भी प्रतिक्रिया दी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नेतन्याहू ने कहा,

‘मुझे लगता है कि ये एक बड़ा मील का पत्थर है. 100 साल पहले, प्रथम विश्व युद्ध के दौरान बहादुर भारतीय सैनिकों ने ही हाइफा शहर को मुक्त करवाने में मदद की थी. और आज मजबूत भारतीय निवेशक हाइफा बंदरगाह को आजाद करने में मदद कर रहे हैं.’


नेतन्याहू ने ये भी कहा कि इस सौदे से इजरायल और भारत के बीच संपर्क में सुधार होगा और दोनों के बीच सहयोग बढ़ेगा.

‘इजराइल में सबसे बड़ा विदेशी निवेश’

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इजराइल में किसी भी क्षेत्र में हुआ ये अब तक सबसे बड़ा विदेशी निवेश है. इजराइल में अडानी समूह के प्रवेश को रणनीतिक खरीद के तौर पर देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि इससे एशिया और यूरोप के बीच समुद्री आवाजाही बढ़ सकती है. समुद्री व्यापार में अडानी समूह का अच्छा-खासा प्रभाव बनता जा रहा है.

वीडियो: अडानी ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट को बताया था 'भारत पर हमला', सामने से आया जवाब हल्ला कर देगा!

thumbnail

Advertisement

Advertisement