दिल्ली में राष्ट्रपति शासन? बीजेपी के ज्ञापन को प्रेसिडेंट मुर्मु ने गृह मंत्रालय को सौंपा AAP ने हंगामा काट दिया
दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने आरोप लगाया है कि भाजपा बैक डोर से केजरीवाल सरकार को गिराने का प्रयास कर रही है.
दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर भाजपा विधायकों ने राष्ट्रपति को ज्ञापन लिखा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा ये ज्ञापन गृह मंत्रालय को भेजे जाने के बाद दिल्ली में राजनीतिक घमासान शुरू हो गया है. पक्ष और विपक्ष की तरफ से बयानबाजियों का दौर भी चल रहा है. आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पार्टी को विधानसभा चुनाव में एक भी सीट नहीं मिलेंगी.
दिल्ली की कैबिनेट मंत्री आतिशी ने आरोप लगाया है कि भाजपा बैक डोर से केजरीवाल सरकार को गिराने का प्रयास कर रही है. आतिशी ने कहा कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में हार से बचने के लिए भाजपा ये साजिश कर रही है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक आतिशी ने कहा,
“भाजपा ने आने वाले दिल्ली चुनावों में अभी से हार स्वीकार कर ली है. भाजपा का एकमात्र लक्ष्य चुनी हुई सरकार को गिराना है. भाजपा सीएम केजरीवाल से डरती है. ये भाजपा की नई साजिश है. दिल्ली चुनाव में भाजपा को एक भी सीट नहीं मिलेगी.”
आतिशी के अलावा AAP के राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने भी भाजपा पर निशाना साधा. संजय ने कहा,
“अगर भाजपा को जल्दी हारना चाहती है तो उसे कल ही दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित कर देनी चाहिए. हम चुनाव के लिए तैयार हैं.”
भाजपा विधायकों द्वारा राष्ट्रपति को सौंपे गए ज्ञापन में छठे दिल्ली वित्त आयोग का गठन करने में दिल्ली सरकार की विफलता के अलावा CAG की रिपोर्ट पर एक्शन न लेने की बात को रेखांकित किया गया था. दिल्ली भाजपा नेता विजेंद्र गुप्ता ने कहा,
“भ्रष्टाचार के आरोपों में चार महीने से अधिक समय तक जेल में रहने के बाद केजरीवाल द्वारा इस्तीफा न दिए जाने की वजह से दिल्ली सरकार ठीक से काम नहीं कर पा रही है. शिकायत 4 महीने पुरानी सरकार के बारे में नहीं थी, बल्कि पिछले 10 वर्षों में सरकार के काम के बारे में थी. हमें पिछले 10 वर्षों में दिल्ली सरकार के प्रदर्शन का पूरा ब्यौरा चाहिए."
विजेंद्र ने जानकारी दी कि राष्ट्रपति सचिवालय ने भाजपा की चिंताओं की समीक्षा के लिए शिकायत को गृह सचिव के पास भेज दिया है. बता दें कि दिल्ली आबकारी नीति मामले में गिरफ्तारी के बाद से केजरीवाल न्यायिक हिरासत में हैं.
वीडियो: हरियाणा चुनाव में गठबंधन को लेकर AAP और कांग्रेस के बीच क्यों नहीं बनी बात?