पंजाब के अमृतसर (Amritsar) में स्थित BSF कैंप में एक सिपाही ने कथित तौर पर मेसके अंदर गोली चला दी. इस हादसे में 5 जवानों की मौत हो गई, वहीं 6 के घायल होने कीखबर है. घायलों में से एक की हालत नाजुक बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि यहपूरा कथित घटनाक्रम तब हुआ, जब जवान मेस के अंदर खाना खा रहे थे. यह भी जानकारी आईहै कि कथित तौर पर गोली चलाने वाले जवान ने खुद को भी गोली मार ली. देखें वीडियो.