The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • 56-year-old man suspected of c...

बिहार में बीफ ले जाने के शक में नसीम की पीट-पीट कर हत्या दी

अब तक पुष्टि नहीं हुई है कि नसीम के पास बीफ ही था.

Advertisement
56-year-old man suspected of carrying beef allegedly lynched in Bihar Saran
सांकेतिक तस्वीर. (फोटो- आजतक)
pic
ज्योति जोशी
10 मार्च 2023 (Updated: 10 मार्च 2023, 06:00 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार में एक शख्स की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. मृतक का नाम नसीम कुरैशी है (Man suspected of carrying beef lynched Bihar). उम्र 56 साल. आरोप है कि नसीम को बीफ ले जाने के शक के चलते भीड़ ने इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. इस मामले में तीन लोगों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. मामला बिहार के सारण जिले का है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, नसीम कुरैशी सीवान जिले के हसनपुर गांव के रहने वाले थे. मंगलवार, 7 मार्च को नसीम और उनका भतीजा फिरोज कुरैशी सारण जिले के जोगिया गांव में अपने रिश्तेदारों से मिलने जा रहे थे. तभी उन दोनों को जोगिया गांव में कुछ लोगों ने कथित तौर पर रोक लिया. आरोप है कि उन लोगों को शक था कि नसीम और उसके भतीजे बैग में बीफ ले जा रहे हैं.

इस पर फिरोज मौके से भाग गया. लेकिन नसीम को कथित तौर पर भीड़ ने पकड़कर पीटा और फिर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया. पुलिस ने बताया कि नसीम को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई.

अब तक नसीम या उसके भतीजे के पास बीफ बरामद होने की पुष्टि नहीं की गई है.

सारण के पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला ने न्यूज़ एजेंसी PTI को बताया-

दोनों को एक मस्जिद के पास स्थानीय लोगों ने रोक लिया था. वहां कुछ बहस हुई. इस बीच फिरोज भागने में सफल रहा लेकिन भीड़ ने कथित तौर पर नसीम को लाठियों से पीटा. बाद में, भीड़ ने खुद नसीम को रसूलपुर गांव में पुलिस को सौंप दिया. सरकारी अस्पताल में इलाज के दौरान नसीम की मौत हो गई.

रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपियों में सरपंच सुशील सिंह, ग्रामीण रवि साह और उज्जवल शर्मा शामिल हैं. तीनों को पुलिस ने पकड़ लिया है. पुलिस ने मामले में शामिल बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए भी अभियान चलाया है. मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है. 

वीडियो: तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों पर हमले के फेक वीडियो, खबरें वायरल करने वाला धरा गया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement