The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • 5 terrorists killed in Operati...

'ऑपरेशन सिंदूर' में मारे गए थे ये 5 आतंकी, पूरी लिस्ट सामने आई, मसूद को लगी है तगड़ी चोट

Operation Sindoor के तहत मारे गए आतंकवादियों की लिस्ट सामने आई है. बताया गया है कि इस एयर स्ट्राइक में पांच आतंकी मारे गए थे, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद के चीफ मौलाना मसूद अजहर के दो सालों (Brother In Law) और कई अन्य करीबियों के नाम हैं.

Advertisement
5 terrorists killed in Operation Sindoor Air Strike on Pakistan Lashkar and Jaish masood azhar
7 मई को की गई एयर स्ट्राइक में पांच आतंकी मारे गए थे (फोटो: इंडिया टुडे)
pic
अर्पित कटियार
10 मई 2025 (Updated: 10 मई 2025, 05:12 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत की तरफ से 6-7 मई की दरम्यानी रात में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू हुआ था, इसमें पाकिस्तान और PoK में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर हमला बोला गया था. अब इस स्ट्राइक में मारे गए आतंकियों की लिस्ट सामने आई है (List of Terrorists). इंडिया टुडे को सूत्रों ने बताया है कि इस एयर स्ट्राइक में पांच आतंकी मारे गए थे, जिनमें जैश-ए-मोहम्मद चीफ मसूद अजहर (Masood Azhar) के दो सालों (Brother In Law) के नाम भी शामिल हैं.

सूत्रों ने बताया कि भारतीय सेना द्वारा मारे गए आतंकियों में तीन जैश-ए-मोहम्मद और दो लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी शामिल थे. मारे गए ये आतंकवादी पाकिस्तान के आतंकी संगठनों से जुड़े सबसे हाई-प्रोफाइल लोगों में से थे.

1. मुदस्सर खदियन खास (अबू जुंदाल)

ये आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ था और मुरीदके स्थित कैंप ‘मरकज तैयबा’ का प्रभारी था. इसके अंतिम संस्कार के दौरान पाकिस्तानी सेना ने इसे गार्ड ऑफ ऑनर दिया. इसके जनाजे की नमाज एक सरकारी स्कूल में आयोजित की गई थी. जिसमें पाक सेना के एक रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल और पंजाब पुलिस के IG ने भाग लिया था.

मुदस्सर खदियन खास
(फोटो : आतंकी मुदस्सर खदियन खास)

2. हाफिज मुहम्मद जमील 

ये आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ था और बहावलपुर के जैश के मुख्यालय ‘मरकज सुभान अल्लाह’ का प्रभारी था. जानकारी के मुताबिक ये मौलाना मसूद अजहर का बड़ा साला था. हाफिज युवाओं को कट्टरपंथी बनाने के लिए भड़काता था और जैश के लिए धन जुटाने की व्यवस्था करता था.

3. मोहम्मद यूसुफ अजहर 

ये आतंकी भी मौलाना मसूद अजहर का साला था और जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ था. ये आतंकियों को हथियारों की ट्रेनिंग देता था और जम्मू-कश्मीर में कई आतंकवादी हमलों में इसका नाम शामिल था. 1999 में कंधार हाईजैक में भी इसकी भूमिका सामने आई थी. जब बंधकों के बदले भारत ने मसूद अजहर को रिहा कर दिया था.

भारत-पाकिस्तान तनाव से जुड़ी सारी खबरें लाइव पढ़ें

4. खालिद (अबू आकाश)

आतंकी खालिद, लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ था और जम्मू-कश्मीर में कई आतंकवादी हमलों में इसका नाम सामने आया था. फैसलाबाद में इसका अंतिम संस्कार किया गया. जिसमें पाकिस्तानी सेना के वरिष्ठ अधिकारी और फैसलाबाद के डिप्टी कमिश्नर शामिल हुए थे.

5. मोहम्मद हसन खान

ये आतंकी जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा हुआ था और पाकिस्तान में जैश-ए-मोहम्मद के ऑपरेशनल कमांडर मुफ़्ती असगर खान कश्मीरी का बेटा था.

वीडियो: Pahalgam Terror Attack: चश्मदीदों ने बताया कैसे हुआ आतंकवादी हमला?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement