The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • News
  • 20 years of Lagaan- Netflix announces a reunion of this Aamir Khan starrer named Chale Chale Lagaan

'लगान' के 20 साल होने पर नेटफ्लिक्स ने ऐसा प्रबंध किया है कि आप भी कहेंगे- शाबाश कचरा!

ये देखने के लिए आपको 'डुगना लगान' भी नहीं देना पड़ेगा.

Advertisement
Img The Lallantop
फिल्म 'लगान' के एक सीन में राज जुत्शी, आमिर खान और दयाशंकर पांडे.
pic
श्वेतांक
15 जून 2021 (Updated: 15 जून 2021, 08:17 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
15 जून, 2021 को 'लगान' ने अपनी रिलीज़ के 20 साल पूरे कर लिए हैं. हालांकि इस तारीख पर रिलीज़ होने वाली 'लगान' इकलौती फिल्म नहीं थी. सनी देओल स्टारर 'गदर- एक प्रेम कथा' भी इसी दिन सिनेमाघरों में उतरी थी. 'गदर' जहां सिर्फ एक मसाला फिल्म बनकर रह गई, वहीं 'लगान' को इंडिया में बनी बेहतरीन फिल्मों में गिना जाता है. 'लगान' के 20 साल पूरे होने के मौके पर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने एक रीयूनियन प्लैन किया है. पिछले दिनों दुनियाभर में चर्चित सिट-कॉम Friends: The Reunion के बाद ये एक नया ट्रेंड सा शुरू हुआ लगता है.
इसमें होता ये है कि कुछ एक्टर्स एक फिल्म में साथ काम करते हैं. फिल्म या सीरीज़ पूरी होने के बाद सबलोग अपने-अपने रास्ते चले जाते हैं. मगर किसी लैंडमार्क मौके पर उस फिल्म या सीरीज़ की कास्ट को इकट्ठा किया जाता है. उस फिल्म या सीरीज़ पर बतकही होती है. यादें साझा की जाती हैं. इंटरव्यूज़ होते हैं. पुराने दिनों के किस्से छिड़ते हैं. इसे ही शास्त्रों में रीयूनियन कहा गया है. नेटफ्लिक्स 'लगान' की कास्ट के साथ कुछ ऐसा ही करने वाली है. इस रीयूनियन का नाम रखा गया है- Chale Chalo Lagaan- Once Upon An Impossible Dream. इसे नेटफ्लिक्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया जाएगा. तारीख अभी तय नहीं है.
'लगान' आमिर के करियर की ही नहीं हिंदी सिनेमा की भी गेम चेंजिंग फिल्म है. इसे ऑस्कर में बेस्ट फॉरन लैंग्वेज फिल्म कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया था. इंट्रेस्टिंग बात ये कि पहली बार 'लगान' की कहानी सुनने के बाद आमिर खान ने इस फिल्म में काम करने से इन्कार कर दिया था. मगर जब आशुतोष गोवारिकर ने कुछ समय बाद उन्हें दोबारा ये स्क्रिप्ट सुनाई, तो आमिर इंप्रेस हो गए. उन्होंने 'लगान' में सिर्फ एक्टिंग ही नहीं की, इसे प्रोड्यूस करने का फैसला भी ले लिया. मगर इस कहानी को कागज़ से कैनवस तक ले जाने का सफर बड़ा कठिन रहा. इस बारे में विस्तार से जानने के लिए आप नेटफ्लिक्स पर 'मैडनेस इन डज़र्ट' नाम की डॉक्यूमेंट्री देख सकते हैं. ये डॉक्यूमेंट्री 'लगान' की मेकिंग के बारे में है.
'लगान रीयूनियन' के बारे में सुनने के बाद पब्लिक का रिएक्शन.
'लगान रीयूनियन' के बारे में सुनने के बाद पब्लिक का रिएक्शन.


'लगान' रीयूनियन इसलिए चर्चा में आ गया क्योंकि इसे नेटफ्लिक्स जैसे बड़े स्ट्रीमिंग प्लैटफॉर्म ने प्लान किया. मगर इससे पहले भी आमिर की फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' का रीयूनियन टाइप समथिंग हो चुका है. 2016 में मुंबई फिल्म फेस्टिवल उर्फ MAMI में राजीव मसंद और अनुपमा चोपड़ा की अगुवाई में 'जो जीता वही सिकंदर' रीयूनियन हुआ था. इसे Rewind नाम दिया गया था. यहां फिल्म में काम करने वाले तमाम एक्टर्स के साथ फिल्म के डायरेक्टर मंसूर खान, कोरियोग्राफर फराह खान और म्यूज़िक डायरेक्टर जोड़ी जतिन-ललित भी मौजूद थे. आप 'जो जीता वही सिकंदर' रीयूनियन नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं-

Advertisement