The Lallantop
Advertisement

पाकिस्तान: यूनिवर्सिटी में होली मना रहे हिंदू छात्रों को मारा, शिकायत की तो गार्डों ने भी पीटा

हिंदू छात्रों को मारने वाले संगठन और यूनिवर्सिटी दोनों के बयान हैरान करने वाले.

Advertisement
Pakistan Law college
पाकिस्तान की पंजाब यूनिवर्सिटी के लॉ कॉलेज की पुरानी तस्वीर. दाईं तस्वीर सांकेतिक है. (फोटो: सोशल मीडिया और इंडिया टुडे.)
7 मार्च 2023 (Updated: 7 मार्च 2023, 09:24 IST)
Updated: 7 मार्च 2023 09:24 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

पाकिस्तान की पंजाब यूनिवर्सिटी में कथित रूप से हिंदू छात्रों के होली मनाने पर बवाल (Ruckus in Pakistan Punjab University for Holi Celebration) हो गया. रिपोर्टों के मुताबिक वहां के एक कट्टर इस्लामिक छात्र संगठन इस्लामिक जमीयत तुलबा (IJT) और हिंदू छात्रों के बीच लड़ाई भी हो गई. पहले छात्र संगठन से जुड़े लोगों और बाद में कॉलेज के गार्डों ने हिंदू छात्रों से मारपीट की. झड़प में होली मनाने आए 15 छात्र घायल हो गए. हालांकि IJT वाले ऐसी किसी भी घटना से इनकार कर रहे हैं. वहीं कॉलेज प्रशासन का कहना है कि उन्होंने छात्रों को कॉलेज लॉन में होली मनाने की अनुमति नहीं दी थी.

क्या है पूरा मामला?

न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान विश्वविद्यालय के लॉ कॉलेज में सोमवार 6 मार्च, को करीब 30 छात्र इकट्ठा हुए थे. होली मनाने के लिए. उनका कहना है कि इसके लिए उन्होंने कॉलेज प्रशासन से अनुमति भी ली थी. छात्रों का आरोप है कि मामला तब बिगड़ा जब इवेंट में अचानक IJT के सदस्य आए और मारपीट करने लगे. मारपीट में घायल हुए छात्रों ने जब कुलपति कार्यालय के बाहर इसका विरोध किया तो कॉलेज के गार्डो ने भी उनके साथ मारपीट की. उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को भी दी, लेकिन पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने से इनकार कर दिया.

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने क्या कहा?

काशिफ ब्रोही पंजाब विश्वविद्यालय के छात्र हैं. जब ये सब हो रहा था तो वो घटनास्थल पर ही मौजूद थे. उन्होंने बताया, 

'जैसे ही लॉ कॉलेज के लॉन में छात्र जमा हुए, इस्लामी जमीयत तुलबा के कार्यकर्ताओं ने जबरन उन्हें होली खेलने से रोकने की कोशिश की. इसके बाद बात बढ़ गई और दोनों गुटों में लड़ाई हो गई. लड़ाई के बाद पंद्रह हिंदू छात्र घायल हो गए.'

काशिफ ने पुष्टि करते हुए बताया कि कि छात्रों ने विश्वविद्यालय प्रशासन से होली मनाने की अनुमति ली थी.

पीड़ित छात्रों ने क्या कहा?

झड़प में घायल हुए कॉलेज के छात्र खेत कुमार ने बताया,

'हम लोग वाइस-चांसलर के ऑफिस के बाहर IJT के कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए बर्ताव का विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. तभी वहां कॉलेज के गार्ड आए और हमारे साथ मारपीट की.'

खेत कुमार ने आगे बताया,

'हमने IJT के कार्यकर्ताओं और सिक्योरिटी गार्ड द्वारा की गई मारपीट और टॉर्चर किए जाने के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. लेकिन पुलिस ने अभी तक मामले की FIR दर्ज नहीं की है.'

IJT और यूनिवर्सिटी क्या बोले? 

पंजाब विश्वविद्यालय में IJT के प्रवक्ता हैं इब्राहिम शाहिद. उनका दावा है,

'IJT से जुड़ा कोई भी छात्र हिंदू छात्रों के साथ हुई झड़प में शामिल नहीं था.'

इब्राहिम ने ये भी बताया कि उस दिन IJT ने कॉलेज में कुरान पढ़ने के लिए सभा भी बुलाई थी.

वहीं पंजाब विश्वविद्यालय के प्रवक्ता खुर्रम शहजाद ने बताया कि प्रशासन ने छात्रों को कॉलेज के लॉन में होली मनाने की इजाजत नहीं दी थी. उनका तर्क है अगर छात्र अंदर ही होली मनाते तो कोई दिक्कत न होती. प्रवक्ता के मुताबिक वाइस चांसलर के आदेश के बाद मामले की जांच की जा रही है. 

वीडियो: दुनियादारी: पाकिस्तान में बिलावल भुट्टो ने गठबंधन छोड़ने की धमकी दी, क्या सरकार गिरेगी?

thumbnail

Advertisement

Advertisement