The Lallantop
Advertisement

पांचवीं क्लास का बच्चा रील देखकर सुसाइड प्रैंक की करने लगा कॉपी, मौत हो गई

पिता ने बताया, 'स्कूल से आकर रील देख रहा था बच्चा. प्रैंक की नकल करते हुए गला फंस गया.'

Advertisement
suicide prank class fifth boy
बच्चे की मौत के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. (फ़ोटो/Unsplash.com)
23 दिसंबर 2023 (Updated: 23 दिसंबर 2023, 18:34 IST)
Updated: 23 दिसंबर 2023 18:34 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

एक 11 साल का बच्चा सोशल मीडिया पर रील्स और यूट्यूब शॉर्ट्स देखता था. एक दिन उसने यूट्यूब पर सुसाइड प्रैंक देखा और उसकी नकल करने की कोशिश की. लेकिन उसका ये प्रैंक उलटा पड़ गया और बच्चे की मौत हो गई. ये मामला उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से सामने आया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पांचवीं क्लास का स्टूडेंट निखिल साहू हमीरपुर के सुमेरपुर थाना रहने वाला था. 21 दिसंबर को यूट्यूब पर प्रैंक देखकर उसने अपने कमरे की छत पर लगे हुक से तौलिया बांधा. इसके दूसरे सिरे से फंदा लगाकर गले में पहन लिया. इससे पहले उसे समझ आता कि उसका प्रैंक गलत जा सकता है, तौलिए का सिरा उसके गले में फंस गया और बच्चे की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: Delhi Metro में Reel Video बनाते हैं? खबर पढ़ लीजिए वरना मुसीबत में पड़ जाएंगे!

निखिल के पिता अवधेश साहू ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे ने सोशल मीडिया पर देखकर ये सब किया है. इसके बाद पुलिस ने परिवार के फोन की जांच की, जिसकी वॉच हिस्ट्री (मोबाइल में देखे गए वीडियो) में उन्हें सुसाइड प्रैंक का वीडियो मिला. टाइम्स ऑफ़ इंडिया से बातचीत करते हुए अवधेश ने बताया कि 21 दिसंबर को स्कूल से वापस आने के बाद निखिल रील्स देखने लगा. पिता ने बताया,

“रील्स देखने के बाद उसने सुसाइड प्रैंक करने की कोशिश की. फंदा उसके गर्दन के चारों तरफ़ कस गया. हम उसे पास के हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. निखिल अपने दो भाइयों और एक बहन में सबसे बड़ा था.”

इस मामले पर हमीरपुर की SP दीक्षा शर्मा ने बताया कि घर के एक फोन की वॉच लिस्ट पर सुसाइड प्रैंक का वीडियो मिला है. केस बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने अन्य अभिभावकों से बच्चों को फोन देते हुए सावधानी बरतने की सलाह भी दी. उन्होंने कहा,

“हम सभी माता-पिता से अपील करते हैं कि वो अपने बच्चों पर ध्यान दें. ताकि वो लोग ये सब चीजें ना देख सकें.”

SP दीक्षा शर्मा ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच चल रही है. वहीं, जिस स्कूल में निखिल पढ़ता था, वहां के मैनेजर ने कहा कि वो होनहार स्टूडेंट था.

ये भी पढ़ें: शख्स ने चावल के दानों से बनाई शिवाजी महाराज की तस्वीर, 50 लाख लोगों ने देखी VIRAL REEL

वीडियो: सोशल लिस्ट: सबसे ज्यादा देखी गई इंस्टाग्राम रील वाले मुहम्मद रिजवान ने ये नया कारनामा कर डाला

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

लल्लनटॉप चुनाव यात्रा: कन्नौज के गुटखा मैन को किस नेता से शिकायत है?

लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : कन्नौज के दलित लड़के ने अखिलेश यादव पर क्या इल्जाम लगा दिया?
लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : कन्नौज में कबाड़ उठाए बच्चों को सांसद सुब्रत पाठक से क्या आश्वासन मिला है?
लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : अमेठी में राहुल गांधी और स्मृति ईरानी के समर्थकों में भयंकर भिड़ंत हो गई!
लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : बेरोजगारी पर झारखंड के लोगों ने पीएम मोदी और हेमंत सोरेन को जमकर सुनाया!
लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : बिहार के समस्तीपुर में तांत्रिक ने तंत्र विद्या के राज खोले!

Advertisement

Advertisement

Advertisement