The Lallantop
Advertisement

PM मोदी ने सीमा विवाद पर एक लाइन में नेपाल के प्रधानमंत्री को सब कुछ समझा दिया!

नेपाल के प्रधानमंत्री देउबा तीन दिन के भारत दौरे पर आए हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
नेपाल के प्रधानमंत्री और पीएम मोदी की मुलाकात. (फोटो- ट्विटर)
font-size
Small
Medium
Large
2 अप्रैल 2022 (Updated: 2 अप्रैल 2022, 11:29 IST)
Updated: 2 अप्रैल 2022 11:29 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
तीन दिन के भारत दौरे पर आए नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने दो अप्रैल को पीएम मोदी से मुलाकात की. इस दौरान दोनों के बीच कई अहम मुद्दों चर्चा हुई. नेपाल और भारत के बीच पिछले कुछ समय से चल रहे सीमा विवाद को दोनों देश आपसी बातचीत से सुलझाने के लिए राज़ी हो गए हैं. लेकिन इस बीच पीएम मोदी ने नेपाल को चेताया भी. पीएम मोदी ने दो टूक शब्दों में कहा,
"भारत-नेपाल के बीच 'ओपन बॉर्डर' है यानी सीमाएं खुली हुई हैं, लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए कोई तीसरा इसका फायदा उठाए."
देउबा, नेपाल के प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार भारत की यात्रा पर आए हैं. देउबा ने कहा,
"मैंने मोदी जी से कहा है कि दोनों देशों के बीच सीमा विवाद द्विपक्षीय बातचीत से ही सुलझाए जाने चाहिए."
पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देश डिफेंस और सिक्योरिटी में साझेदारी बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि हमारी ये बातचीत दोनों देशों के साझा लक्ष्यों को पूरा करने में जरूर मददगार होगी. पीएम मोदी ने ये भी कहा कि दोनों देशों के बीच पॉवर सेक्टर में साझेदारी बढ़ाने की सहमति बनी और एक ज्वाइंट विज़न स्टेटमेंट भी तैयार हुआ है. साथ ही साथ व्यापार और क्रॉस बॉर्डर कनेक्टिविटी दोनों देशों की प्राथमिकता का हिस्सा है. पीएम मोदी ने कहा,
"नेपाल में Rupay कार्ड लॉन्च हुआ है. ये दोनों देशों के बीचे आर्थिक कनेक्टिविटी में एक नई इबारत लिखेगा."
प्रधानमंत्री देउबा और पीएम मोदी के बीच कई अहम प्रोजेक्ट्स पर भी बात हुई. जिनमें नेपाल पुलिस अकादमी, इंटिग्रेटेड चेक पोस्ट और रामायण सर्किट शामिल हैं. आपको बता दें कि नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री केपी ओली शर्मा के कार्यकाल के दौरान कई दफे भारत और नेपाल के रिश्तों में तकरार देखने को मिली. मई 2020 में सीमा विवाद के दौरान बनी स्थिति भारत के लिए भी नई चुनौती बन गई थी. प्रधानमंत्री देउबा के इस दौरे के बाद दोनों देशों के रिश्तों में पुरानी गर्माहट लौटने की उम्मीद जताई जा रही है. अपने तीन दिन के आधिकारिक भारत दौरे के दौरान देउबा वाराणसी भी जाएंगे.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement