The Lallantop
Advertisement

पेरिस ओलंपिक्स के लिए TOPS में जुड़े 20 और खिलाड़ी

लगभग 150 हुई Tops एथलीट्स की संख्या.

Advertisement
Img The Lallantop
पेरिस ओलंपिक्स के लिए TOPS की लिस्ट में शामिल खिलाड़ी (फोटो – पीटीआई)
14 दिसंबर 2021 (Updated: 14 दिसंबर 2021, 09:11 IST)
Updated: 14 दिसंबर 2021 09:11 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
पेरिस ओलंपिक्स 2024 के लिए भारत ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. और इन्हीं तैयारियों के सिलसिले में टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम यानी Tops में 20 नए खिलाड़ियों को जोड़ा गया है. ये खिलाड़ी पेरिस ओलंपिक्स और पैरालंपिक के लिए खेल मंत्रालय से सहायता ले सकेंगे. इसके साथ ही अब टॉप्स प्लेयर्स की संख्या 148 हो गई है. आपको बताएं, टॉप्स से जिन छह ओलंपिक्स खेलों को जोड़ा गया है. वो साइकलिंग, सैलिंग, शूटिंग, स्विमिंग, टेबल टेनिस, वेटलिफ्टिंग, रेसलिंग है. जबकि पैरालंपिक्स में आर्चरी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, शूटिंग, स्विमिंग, टेबल टेनिस है. # कौन से खिलाड़ी शामिल?साइकलिंग डेवलपमेंट ग्रुप – इसो अलबेन, कीथेलकपम जेमश सिंह, लैटनजम रोनाल्डो वाई रोजित सिंह, और ई डेविड बेकहम, जो नए शामिल हुए है. सैलिंग कोर ग्रुप - विष्णु सरवनन, वरुण ठक्कर, केसी गणपति और नेथरा कुमानन. शूटिंग कोर ग्रुप - दिव्यांश सिंह पंवार, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर, सौरभ चौधरी, अभिषेक वर्मा, इलावेनिल वलारिवन, अंजुम मौदगिल, मनु भाकर, राही सरनोबत और विजयवीर सिद्धू. डेवलपमेंट ग्रुप – यशस्विनी देसवाल और चिंकी यादव, नीरज कुमार, सरताज सिंह तिवाना, धनुष श्रीकांत, शाहू तुषार माने, हृदय हजारिका, रुद्राक्ष बालासाहेब पाटिल, पार्थ मखीजा, अनीश भानवाला, आदर्श सिंह, उदयवीर सिद्धू, सरबजोत सिंह, नवीन, शिवा नरवाल, कियान चेनाई, लक्ष्य श्योराण, विवान कपूर, गुरजोत सिंह, एन गायत्री, सुनिधि चौहान, निश्चल, आयुषी पोद्दार, श्रेया अग्रवाल, श्रियांका सदरंगी, जीना खिट्टा, अभिंडन्या अशोक पाटिल, तेजस्विनी, ईशा सिंह, रिदम सांगवान, कीर्ति गुप्ता, मनीषा खीर, दर्शना राठौर, कार्तिकी सिंह शक्तावत, अरीबा खान, स्वप्निल सुरेश कुसाले, अर्जुन बबुता, अनंतजीत सिंह नरुका और निशा कंवर. स्विमिंग कोर ग्रुप - साजन प्रकाश और श्रीहरि नटराज. स्विमिंग में डेवलपमेंट ग्रुप के खिलाड़ी अगली मीटिंग में तय होंगे. टेबल टेनिस कोर ग्रुप - शरत कमल, साथियान गुणासेकरन, मनिका बत्रा और सुतीर्था मुखर्जी, हरमीत देसाई और अर्चना कमत डेवलपमेंट ग्रुप - मानव ठक्कर, मानुष शाह और अयिका मुखर्जी, पायस जैन, एसएफआर स्नेहित, स्वातिस्का घोष, दिया चिताले, सुहाना सैनी और श्रीजा अकुला वेटलिफ्टिंग कोर ग्रुप - जेरेमी लालरिनुंगा और मीराबाई चानू डेवलपमेंट ग्रुप – अचिंता शिउलि, सौम्या सुनील दलवी, गरुड़ हर्षदा शरद, कोल्ली वरलक्ष्मी पवनी कुमारी, मंगख्या बोनी, आर अरोकिया अलीश, शंकर सरगर, गोगोई सिद्धांत, चारु पेसी, मार्कियो तारियो, सोरखैबम बिंद्यारानी देवी, एन तोमचौ मीती, नीरज प्रधान, आकांक्षा व्यवहारे, शिवानी यादव, काजोल सरगर, ज्योति यादव, कोमल कोहर, सारिका शिंगारे और अजय सिंह रेसलिंग कोर ग्रुप – रवि कुमार, बजरंग पुनिया, दीपक पुनिया, विनेश फोगाट, अंशु मलिक, सोनम मलिक डेवलपमेंट ग्रुप – सुनील कुमार, रवि, रविंदर, गौरव बलियान, साजन, संजू देवी, अमन, अमन, रोहित, यश तुशीर, संदीप सिंह, दीपक, अनिरुद्ध कुमार, अर्जुन हलकुर्की, संदीप, आशु, हनी कुमारी, सरिता, निशा, भटेरी और बिपाशा. पैरा स्पोर्टस कोर ग्रुपआर्चरी – हरविंदर सिंह एथलेटिक्स – टी मरियप्पन, शरद कुमार, प्रवीण कुमार, संदीप चौधरी, सुमित अंतिल, सुंदर सिंह गुर्जर, अमित सरोहा, देवेंद्र झाझड़िया, निषाद कुमार, नवदीप और योगेश कथूनिया बैडमिंटन - सुहास यथिराज, कृष्णा नगर, प्रमोद भगत, मनोज सरकार, तरुण ढिल्लों और पारुल परमार शूटिंग - अवनि लेखरा, मनीष नरवाल और सिंहराज अदाना स्विमिंग – सुयश जाधव टेबल टेनिस – भविना पटेल

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement