The Lallantop
Advertisement

धोनी से बड़ी सीख लेकर RCB को ऐसे ट्रॉफी जिताएंगे फाफ डु प्लेसी!

फाफ डु प्लेसी ने धोनी की कप्तानी पर खुलकर बात की है.

Advertisement
Img The Lallantop
धोनी की कप्तानी बिल्कुल अलग थी. (फोटो - RCB ट्विटर, पीटीआई)
13 मार्च 2022 (Updated: 13 मार्च 2022, 13:54 IST)
Updated: 13 मार्च 2022 13:54 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
फाफ डु प्लेसी. विराट कोहली की जगह लेने वाले RCB के नए कप्तान. भले ही फाफ IPL में पहली बार कप्तानी करते हुए नज़र आएंगे. लेकिन उन्हें इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी का अपार अनुभव है. साउथ अफ्रीका के कप्तान रह चुके हैं. और अपनी कप्तानी में साउथ अफ्रीका के कई मुकाबले जिताए हैं. बावजूद इसके फाफ डु प्लेसी समझते है कि IPL में कप्तानी करना बहुत प्रेशर का काम है. कप्तान बनने के बाद फाफ ने बताया कि 10 साल धोनी की कप्तानी में खेलकर उन्होंने बहुत कुछ सीखा है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि धोनी और उनकी कप्तानी करने का स्टाइल सेम है. RCB की वेबसाइट से बात करते हुए फाफ ने धोनी की कप्तानी में खेलने का अपना अनुभव साझा किया. उन्होंने कहा,
‘मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मैं अपनी क्रिकेट की जर्नी में शानदार लीडर्स के इर्द गिर्द रहा हूं. मैं ग्रेम स्मिथ के साथ बड़ा हुआ, जो साउथ अफ्रीका के अब तक के बढ़िया लीडर हैं. उसके बाद 10 साल दो बढ़िया लीडर्स एमएस और स्टीफन फ्लेमिंग के साथ. मुझे लगता है कि एमएस धोनी और मेरे स्टाइल में समानता है क्योंकि हम दोनों ही बहुत आराम से काम करते है.’
धोनी की कप्तानी लेकर फाफ बोले,
‘मजेदार बात ये थी कि जब मैं चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलना शुरू किया. तो मुझे पता था कि कप्तानी कैसी होती है. और एमएस धोनी मेरी सोच के बिल्कुल उलट थे और इसका कारण साउथ अफ्रीका में मेरा कल्चर था. 
#RCB का खिताब आएगा? बता दें कि फाफ को खरीदने के लिए RCB औऱ CSK के बीच ऑक्शन टेबल पर खूब बिड लगी थी. लेकिन अंत में RCB ने फाफ को सात करोड़ में खरीदा. अब फाफ ये बात बखूबी जानते हैं कि उनका काम तीन बार रनर-अप रह चुकी बैंगलोर टीम को ट्रॉफी जीताना है. वह इस टूर्नामेंट के प्रेशर को भी समझते है. ऐसे में धोनी से सीख लेकर फाफ डु प्लेसी टूर्नामेंट में कप्तानी करने उतरेंगे. उनसे उम्मीदें भी काफी है. फाफ ने आगे कहा,
‘धोनी के प्रभाव ने मुझे सिखाया कि एक काम को करने के बहुत सारे स्टाइल होते है. लेकिन जरूरी ये होता है कि आप अपने स्टाइल से काम करें. क्योंकि प्रेशर वाले समय में यही चीज़ सामने आती है. तो मैं विराट कोहली बनने की कोशिश नहीं कर सकता क्योंकि मैं विराट कोहली नहीं हूं. और न ही मैं एम एस धोनी बनने की कोशिश कर सकता. लेकिन मैंने कुछ चीजें सीखी हैं जिसने मेरे लीडरशिप स्टाइल और मुझे परिपक्व होने में मदद की है. मैं इस जर्नी के लिए बहुत खुश हूं. एम एस शानदार लीडर है. और ट्रॉफी के मामले में शायद उनसे ज्यादा सफलता वर्ल्ड में किसी को नहीं मिली है. उस जर्नी का हिस्सा बनना मेरे लिए सौभाग्य की बात है.’
बताते चलें कि IPL 2022 की शुरुआत 26 मार्च से होगी. वहीं, RCB अपना टूर्नामेंट पंजाब किंग्स के खिलाफ मुंबई में 27 मार्च से शुरू करेगी.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement