The Lallantop
Advertisement

इंदौर में होने जा रहा है 'Lit-चौक', 100 से अधिक हस्तियों से मिलने का मौका

17,18 और 19 दिसंबर की तारीख सेव कर लीजिए.

Advertisement
Img The Lallantop
100 से अधिक नामचीन हस्तियों से मिलने का मौका.
font-size
Small
Medium
Large
9 दिसंबर 2021 (Updated: 9 दिसंबर 2021, 12:35 IST)
Updated: 9 दिसंबर 2021 12:35 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में लीजिए मज़ा दिसंबर की गुनगुनी धूप का, वो भी 100 से अधिक नामचीन हस्तियों के साथ! सोशियो-कल्चरल फ़ेस्टिवल 'Lit-चौक' आ रहा है 17, 18 और 19 दिसंबर, 2021 को. यशवंत क्लब, इंदौर में. मध्यभारत में पहली बार होने जा रहा यह महोत्सव, उत्सवधर्मी इंदौर का नया त्योहार है. इंदौर की दो संस्थाएं ‘मृत्युंजय भारत न्यास’ और हिंदी दैनिक ‘प्रजातंत्र’ ने इस महोत्सव की पहल की है. यहां होंगे कला, राजनीति, पत्रकारिता, इतिहास, साहित्य, संस्कृति, खेल, खान-पान, व्यवसाय, संगीत और फ़िल्म से जुड़े कई बड़े नाम जिन्हें सुनना ही एक अनोखा अनुभव होने वाला है. साथ ही होंगी कल्चरल नाइट में दास्तानगोई, कवि सम्मेलन/मुशायरा और बैंड परफॉरमेंस. लगभग 300 उभरते कलाकार दिखाएंगे अपनी कला की प्रतिभा. सीखने वालों के लिए हो रही हैं वर्कशॉप्स जहां सीखने को मिलेगा बहुत कुछ अलग और नया. देश के प्रमुख प्रकाशनों की किताबों के स्टॉल्स भी रहेंगे, तो क्षेत्रीय खाने का ज़ायका देते और हस्तशिल्प के राज़ बताते स्टॉल्स भी मौजूद रहेंगे. साथ ही होंगी आरजे हंट और फोटोग्राफ़ी जैसी प्रतियोगिताएं छुपे हुए हुनर को तलाशने के लिए. इस महोत्सव का डिजिटल पार्टनर है ‘दी लल्लनटॉप’, रेडियो पार्टनर है ‘माय एफएम’, और साथ में हैं कुछ एसोसिएट पार्टनर्स जैसे आईसीसीआर, आईजीएनसीए, मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद, मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद, थिंक इंडिया, राष्ट्रीय कला मंच, इंदौर प्रेस क्लब, युवा वाणी, हिन्दीनामा, तीखर और इंदौर वाले. फेस्टिवल का वेन्यु पार्टनर है ‘यशवंत क्लब, इंदौर. तो इंदौर कर रहा है इंतज़ार आप सभी का 17.18.19 दिसंबर, 2021 को यशवंत क्लब, इंदौर में, देश के पहले सोशियो-क्लचरल फेस्टिवल ‘Lit-चौक’ के लिए.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement