The Lallantop
Advertisement

मुंबई इंडियंस को धूल चटाने वाले ऑल-राउंडर को मिस करेगा राजस्थान!

मुंबई खेमे में आ गया उनका सबसे बड़ा स्टार.

Advertisement
Img The Lallantop
ईशान किशन पर एक बार फिर नजर रहेगी
1 अप्रैल 2022 (Updated: 1 अप्रैल 2022, 20:00 IST)
Updated: 1 अप्रैल 2022 20:00 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
IPL 2022 के नौंवे मुकाबले में लीग की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियन्स का सामना पहले IPL विजेता राजस्थान रॉयल्स से होगा. ये मुकाबला नवी मुंबई के DY Patil Stadium में खेला जाएगा. मुंबई अब तक पांच बार IPL टाइटल जीत चुकी है. वहीं दूसरी तरफ IPL की सबसे पहली चैम्पियन राजस्थान पहली बार के बाद फिर कभी IPL नहीं जीती. बात की शुरुआत दोनों टीम के शुरुआती मैच से करते हैं. पहले मैच में मुंबई इंडियन्स ने 177 का स्कोर बनाने के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ़ अपना पहला मैच गंवा दिया. मुंबई फ़ैन्स इस मैच से ज्यादा परेशान नही होंगे, क्योंकि मुंबई लगातार 10 सीजन्स से पहला मैच हार रही है. वहीं दूसरी तरफ राजस्थान ने IPL 2022 में धुंआधार शुरुआत की है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलते हुए संजू सैमसन की टीम ने बोर्ड पर 210 रन का लक्ष्य टांगा. कैप्टन सैमसन का जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल और शिमरन हेटमायर ने बखूबी साथ निभाया. बॉलिंग में राजस्थान के लिए प्रसिद्ध कृष्णा और युजवेन्द्र चहल ने कमाल की गेंदबाज़ी कर टीम को 61 रन से जीत दिलवाई. #RRvsMI News राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस अबतक 26 बार आमने-सामने आ चुकी हैं. जिसमें मुंबई 14 बार जबकि रॉयल्स 12 जीती है. DY Patil Stadium पर दोनों टीम्स एक बार भिड़ी है. जिसमें मुंबई इंडियन्स की टीम ने जीत दर्ज की थी. पिछले सीज़न की बात करें तो IPL 2021 में मुंबई ने राजस्थान के खिलाफ दोनों मैच जीते थे. दोनो कैप्टन अपनी-अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बना चुके है. संजू सैमसन इस मुकाबले में रोहित शर्मा पर भारी पड़े हैं. जहां एक तरफ रोहित ने राजस्थान के खिलाफ 393 रन बनाए हैं. वहीं सैमसन ने अबतक मुंबई के खिलाफ 530 रन ठोके हैं. विकेट्स की बात करें तो धवल कुलकर्णी ने मुंबई के लिए 17 विकेट्स लिए हैं. शेन वॉटसन 13 विकेट के साथ राजस्थान के टॉप विकेट-टेकर रहे हैं. MI के लिए अच्छी खबर ये है कि सूर्यकुमार यादव वापस आ रहे हैं, जिससे टीम के मिडल ऑर्डर को मजबूती मिलेगी. इस मैच में फ़ैन्स को एक नई राइवलरी भी देखने को मिल सकती है. दो सीजन तक मुंबई इंडियन्स के लिए बेहतरीन बॉलिंग करने के बाद अब ट्रेंट बोल्ट राजस्थान की टीम में हैं. रोहित शर्मा और ईशान किशन उनके पेस से कैसे निपटते हैं, ये देखना फ़ैन्स के लिए रोमांचक रहेगा. बोल्ट ने T20 क्रिकेट में शर्मा को 47 बॉल्स में 4 बार आउट किया है. #RRvsMI Top Players शुरुआत मुंबई की बात से. टीम ने पिछले मुकाबले में अच्छी शुरुआत की. रोहित शर्मा और ईशान किशन की जोड़ी ने आठ ओवर में 67 रन बना दिए. लेकिन इसके बाद ऐसी पारी फिसली कि फिर संभल ही नहीं पाई. बाद में सिर्फ तिलक वर्मा ने 22 रन बनाकर टीम को 150 के पार पहुंचाया. मुंबई फ़ैन्स उम्मीद करेंगे कि कायरन पोलार्ड और टिम डेविड का बल्ला जल्द बोले. कमज़ोर मिडल ऑर्डर को देखते हुए सूर्यकुमार की वापसी और अहम हो जाती है. अब बात बॉलिंग की कर लेते हैं. टीम में ट्रेंट बोल्ट की कमी साफ नजर आ रही है. ये देखना होगा कि नई बॉल के साथ जसप्रीत बुमराह का साथ कौन देगा. डेनियल सैम्स पिछले मैच में महंगे साबित हुए थे. उन्होंने चार ओवर में 57 रन लुटा दिए थे. मुरुगन अश्विन ने राहुल चहर की जगह ली है. अब देखना ये होगा कि उनकी फिरकी टीम के कितने काम आती है. अब बात कर लेते हैं राजस्थान की. एक्सपर्ट्स की मानें तो रायल्स कई साल बाद इतनी सेटेल्ड नज़र आ रही है. टीम में बटलर, सैमसन, पडिक्कल, हेटमायर, रवि अश्विन, चहल और बोल्ट जैसे मैच-विनर्स हैं. ये टीम इस बार IPL जीतने की बड़ी दावेदार नज़र आ रही है. #किस प्लेयर को बहुत मिस करेंगे RR फ़ैन्स? अब बढ़ते हैं इन दोनों टीम्स के एक पुराने शानदार मैच की तरफ. अबू धाबी में IPL 2020 का दूसरा लेग चल रहा था. मुंबई इंडियन्स अपनी पूरी लय में थी. रॉयल्स के खिलाफ़ 25 October को खेले गए इस मैच में रोहित शर्मा नही खेल रहे थें. मुंबई की अगुवाई कायरन पोलार्ड कर रहे थे. वहीं दूसरी तरफ स्टीव स्मिथ राजस्थान के कप्तान हुआ करते थे. ईशान किशन और सूर्यकुमार की जोड़ी ने डी कॉक के आउट होने के बाद टीम को संभाला और 10 ओवर में ही टीम को 90 रन पर ले गए. इसके बाद सौरभ तिवारी और हार्दिक पांड्या ने खूब बल्ला भांजा और स्कोर को 195 तक पहुंचा दिया. बल्लेबाज़ों ने कमाल किया लेकिन मुंबई की बॉलिंग अभी बाकी थी. उनकी गेंदबाज़ी देख फ़ैन्स मान चुके थे कि रॉयल्स ये मैच गंवा चुकी है. बोल्ट और बुमराह का साथ राहुल चहर और जेम्स पैटिन्सन दे रहे थे. हालांकि, कहानी में थोड़ा ट्विस्ट अब भी बाकी था. राजस्थान के लिए रॉबिन उथप्पा के साथ बेन स्टोक्स ओपनिंग करने आए. उथप्पा 13 रन पर चलते बने. कैप्टन स्मिथ भी ज्यादा देर स्ट्राइक पर नही जमे, और 4.4 ओवर में ही रायल्स दो सीनियर बल्लेबाज़ों को गंवा चुकी थी. इसके बाद जो हुआ उसकी किसी को उम्मीद नहीं थी. पिच पर स्टोक्स का साथ संजू सैमसन ने दिया और दोनों ने मुंबई के हर बॉलर को खूब धोया. महज़ 86 गेंदों में दोनों ने मिलकर 152 रन बनाए, और मुंबई की छुट्टी कर दी. स्टोक्स ने 60 बॉल में शानदार 107 रन की पारी खेली. जिसमें 14 चौके और तीन छक्के शुमार थे. ये राजस्थान फ़ैन्स के लिए एक यादगार सेंचुरी रही है. संजू ने भी उनका खूब साथ दिया. सैमसन ने 31 बॉल में 54 रन बनाते हुए चार चौके और तीन छक्के मारे. रॉयल्स इस साल बेन स्टोक्स को मिस कर रही है. अब देखना होगा की बटलर, हेटमायर और पडिक्कल में से कौन उनकी कमी पूरी कर पाएगा.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement