The Lallantop
Advertisement

गुजरात के कप्तान की कौन सी पारी दिल्ली को डरा रही है?

गुजरात ने तैयार किया है. ऋषभ को आउट करने का प्लान.

Advertisement
Img The Lallantop
राशिद की फिर्की पर स्पेशल जिम्मेदारी रहेगी!
1 अप्रैल 2022 (Updated: 1 अप्रैल 2022, 21:24 IST)
Updated: 1 अप्रैल 2022 21:24 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
IPL 2022 में अबतक दो टीम्स की कहानी लगभग एक जैसी रही है. गुजरात टाइटन्स और दिल्ली कैपिटल्स. दोनों टीम्स अपने पहले मैच में हार के करीब थी. इसके बाद लोअर मिडल ऑर्डर ने टीम को संभालते हुए फाइनल लाइन के पार पहुंचाया. ये दोनों ही टीमें शनिवार को खेले जाने वाले डबल हेडर में भिड़ेंगी. दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबले की बात से पहले नज़र डाल लेते हैं इनके इस सीज़न के पहले मुकाबले पर. शुरुआत गुजरात की बात से करें तो लखनऊ सुपर जॉएंट्स के खिलाफ गुजरात ने IPL में अपना डेब्यू मैच जीता. किसी टीम की इससे बेहतर शुरुआत हो ही नही सकती. मैच की पहली ही बॉल पर मोहम्मद शमी ने लखनऊ के कैप्टन केएल राहुल को वापस पवेलियन में भेज दिया. शमी ने अपने दूसरे ही ओवर में डीकॉक को भी चलता किया. वहीं बल्लेबाज़ी में एवन लूईस और मनीष पांडे ने भी निराश किया. बाद में दीपक हूडा और आयूष बदोनी ने पारी को संभाला और गुजरात को 158 का लक्ष्य दिया. टाइटन्स की शुरुआत कुछ खास नही रही. पहले ओवर में शुभमन गिल और तीसरे ओवर में विजय शंकर आउट हो चुके थे. मैथ्यू वेड के साथ कैप्टन हार्दिक पांड्या ने धीरे-धीरे रन बनाए. कृणाल पांड्या ने भाई हार्दिक को चलता किया, और इसके बाद लगा कि गुजरात मैच हार जाएगी. वेड भी अगले ओवर में निकल लिए. पिच पर डेविड मिलर और राहुल तेवतिया ने एकाएक मैच का रुख ही बदल दिया. दोनों ने 45 बॉल में 70 रन जोड़कर टीम को जीत दिलाई. अभिनव मनोहर ने तीन चौके मारकर अहम भूमिका निभाई. अब दूसरी तरफ दिल्ली की बात करें तो दिल्ली ने अपने कैम्पेन की शुरुआत मुबंई के खिलाफ की थी. कैप्टन ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर मुबंई को बैटिंग का न्यौता दिया. मुबंई ने 178 का टार्गेट सेट कर दिया. दिल्ली ने पारी की शुरुआत की. पृथ्वी शॉ और टिम सीफर्ट ने दिल्ली के लिए तेज गति से रन बटोरे. तीसरे ओवर में दो विकेट और चौथे ओवर में पंत के वापस लौटने से DC का हाल बुरा हो गया. पृथ्वी शॉ और ललित यादव ने कुछ देर रनरेट को संभाला. लेकिन नौंवे ओवर में फिर वही हुआ. बासिल थम्पी ने शॉ और रोवमैन पॉवेल को चलता कर दिया. लेकिन इसके बाद ललित ने पहले शार्दुल ठाकुर और फिर अक्षर पटेल के साथ मिलकर ताबड़तोड़ बैटिंग की और 18.2 ओवर में ही टीम को 179 रन तक पहुंचा दिया. #GTvsDC Team News पिछले मुकाबले की बात से पहले अब बात कर लेते हैं दोनों टीम्स की. ऑलरांउडर मिच मार्श दिल्ली कैपिटल्स के कैम्प में आने वाले हैं. लेकिन उनकी इंजरी देखते हुए ये कहना मुश्किल है कि वो कबतक मैच फिट हो पाएंगे. डेविड वार्नर भी अगले मैच से दिल्ली के लिए हाज़िर रहेंगे. दोनों टीम्स से उम्मीद की जा सकती है कि वो अपनी Playing XI दोहराएंगे. दोनों टीम के फ़ैन्स ये भी उम्मीद करेंगे कि उनका टॉप आर्डर अपना दमख़म दिखाए. हार्दिक पांड्या जो IPL में पहली बार कप्तानी कर रहे हैं. वो ऋषभ पंत को जल्दी वापस भेजने की कोशिश करेंगे. राशिद खान पंत को दो बार आउट कर चुके हैं, और पांड्या चाहेंगे ये सिलसिला जारी रहे. #जब हार्दिक ने 264 के स्ट्राइक रेट से धोया! अब याद करते हैं एक पुराना मैच. IPL 2020 में श्रेयस अय्यर की कप्तानी मे दिल्ली कैपिटल्स प्लेऑफ्स में पहुंची. क्वालीफायर 1 में दिल्ली के सामने थे रोहित शर्मा की मुबंई इंडियंस. अय्यर ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया. कैप्टन रोहित शून्य पर आउट हो गए. उनके बाद डी कॉक, सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने टीम को 100 रन के पार पहुंचाया. यादव और किशन ने पचासे मारे. कायरन पोलार्ड और कृणाल पंड्या मोमेंटम को यूज नही कर पाए और जल्दी लौट गए. पिच पर आए हार्दिक पंड्या. मुबंई 16 ओवर में 140 तक पहुंच चुकी थी. पंड्या ने एक अच्छे स्कोर को पहाड़ बना दिया. इस पारी में गुजरात के मौजूदा कप्तान ने एक उस पारी में एक भी चौका नही मारा. पांच छक्के मारकर हार्दिक ने टीम के स्कोर को 200 तक पहुंचा दिया. पंड्या ने 14 बॉल में 264 की स्ट्राइक रेट से 37 रन जड़े. जवाब में दिल्ली कैपिटल्स सिर्फ 143 ही बना पाई. ऋषभ पंत ने पंड्या की वो बेरहम पारी विकेट के पिछे से देखी थी. वो इस बार बिल्कुल नहीं चाहेंगे कि गुजरात के कप्तान एक बार फिर दिल्ली के साथ ऐसा करें.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement