The Lallantop
Advertisement

द्रविड़ ने बताया, विराट प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्यों नहीं आ रहे?

विराट की वापसी पर भी कोच द्रविड़ का बयान आया है.

Advertisement
Img The Lallantop
भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम हेड कोच राहुल द्रविड़ और टेस्ट कप्तान विराट कोहली (पीटीआई)
2 जनवरी 2022 (Updated: 2 जनवरी 2022, 16:27 IST)
Updated: 2 जनवरी 2022 16:27 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट से पहले सभी नज़रें इस पर थीं कि टीम इंडिया की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए कौन आएगा. और जैसे ही मैच से पहले कोच राहुल द्रविड़ पत्रकारों के सवालों के जवाब देने आए तो विराट को लेकर सभी के सवाल तैयार हो गए. ऐसे में टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली के प्रेस कॉन्फ्रेंस अटेंड ना करने पर जवाब दिया है. द्रविड़ का कहना है कि विराट अब अपने 100वें टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में ज़रूर नज़र आएंगे. भारतीय टीम के साउथ अफ्रीका दौरे पर निकलने से पहले विराट कोहली ने अपनी आखिरी प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. उसके बाद से सेंचुरियन में हुए पहले टेस्ट से पहले भारतीय कप्तान प्रेस कॉन्फ्रेंस में नज़र नहीं आए. अब रविवार 2 जनवरी को जोहानिसबर्ग में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी राहुल द्रविड़ अकेले ही पत्रकारों का सवाल देते नज़र आए. ऐसे में जब द्रविड़ से विराट के ना होने पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,
'इसके पीछे कोई ख़ास कारण नहीं है. वैसे भी, ये सब तय करना मेरा काम नहीं है. लेकिन मुझे इतना ज़रूर बताया गया है कि वे अपने 100वें टेस्ट मैच से पहले आप सभी लोगों के सवालों का जवाब देते नज़र आएंगे. उम्मीद है कि आप इसे सेलिब्रेट करेंगे और विराट से उनके 100वें टेस्ट के बारे में सवाल पूछेंगे.'
विराट ने अपनी पिछली कॉन्फ्रेंस में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) और उनके बीच कप्तानी को लेकर हुई चर्चा पर एक बड़ा खुलासा किया था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर BCCI प्रेजिडेंट सौरव गांगुली और विराट को लेकर काफी उथल-पुथल मची. हालांकि, इन सभी बातों को परे रख जिस तरह विराट ने पहले टेस्ट में भारतीय टीम की कप्तानी की वह काबिल-ए-तारीफ है. यही मानना है हेड कोच राहुल द्रविड़ का. उन्होंने विराट की कप्तानी और उनके टेम्परामेंट की तारीफ करते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,
'पिछले दो हफ्ते से चल रहे शोर-शराबे के बावजूद जिस तरह विराट ने पहले टेस्ट में भारतीय टीम को और खुद को संभाला है उसका क्रेडिट उन्हें मिलना चाहिए. पिछले 20 दिन में विराट ने गज़ब का टेम्परामेंट दिखाया है. जिस तरह उन्होंने अपनी ट्रेनिंग की, प्रैक्टिस की और ख़ास तौर पर जिस तरह वे बाकी खिलाड़ियों से घुले-मिले, उसके लिए विराट तारीफ के पात्र हैं.'
बता दें कि विराट कोहली भारत के लिए अब तक 98 टेस्ट खेल चुके हैं. 11 जनवरी से शुरू होने वाला सीरीज़ का आखिरी टेस्ट उनका 100वां टेस्ट मैच होगा. विराट चाहेंगे कि उस टेस्ट में जाने से पहले भारतीय टीम सीरीज अपनी मुट्ठी में कर ले. बता दें कि भारतीय टीम सेंचुरियन में जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की लीड ले चुकी है. सोमवार 3 जनवरी से जोहानिसबर्ग के वांडरर्स मैदान पर सीरीज़ का दूसरा टेस्ट खेला जाएगा. अगर विराट की टीम को इस मैच में जीत मिलती है तो भारतीय टीम पहली बार साउथ अफ्रीका की ज़मीन पर कोई टेस्ट सीरीज जीत लेगी.

thumbnail

Advertisement

Advertisement