The Lallantop
Advertisement

जोहानिसबर्ग में कोहली के निशाने पर है कोच द्रविड़ का खास रिकॉर्ड

विराट स्टीव वॉ की बराबरी भी कर सकते हैं.

Advertisement
Img The Lallantop
जोहानिसबर्ग में विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद है ( फोटो क्रेडिट : AP)
2 जनवरी 2022 (Updated: 2 जनवरी 2022, 15:37 IST)
Updated: 2 जनवरी 2022 15:37 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जोहानिसबर्ग में दूसरा टेस्ट शुरू होने जा रहा है. तीन जनवरी से शुरू हो रहे टेस्ट मैच से पहले भारत तीन मैच की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है. इससे पहले सेंचुरियन में पहला टेस्ट खेला गया था. जहां कोहली वाली टीम इंडिया ने डीन एल्गर एंड कंपनी को 113 रन से शिकस्त दी थी. अब जोहानिसबर्ग में भारत के पास टेस्ट सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है. साथ ही कप्तान विराट कोहली के निशाने पर भी कई बड़े रिकॉर्ड है. #Virat Kohli Records बता दें कि द वांडरर्स के मैदान पर सात रन बनाते ही कोहली (Virat Kohli) इतिहास रच देंगे. दरअसल, विजिटिंग बल्लेबाजों में इस मैदान पर जॉन रीड के नाम सबसे ज्यादा 316 रन दर्ज है. कोहली ने दो टेस्ट खेलते हुए यहां 310 रन बनाए हैं. जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल है. साल 2013 में कोहली ने वांडरर्स में खेलते हुए पहली पारी में 119 रन बनाए थे. जबकि दूसरी पारी में 96 रन बनाए थे. ये मैच ड्रा हुआ था. इसके बाद साल 2018 में कोहली ने पहली पारी में 54 रन और दूसरी पारी में 41 रन बनाए थे. ये मुकाबला भारत ने 63 रन से जीता था. बतौर कप्तान कोहली की साउथ अफ्रीका में ये पहली जीत भी थी. वैसे इस लिस्ट में भारत के पूर्व बल्लेबाज और मौजूद हेड कोच राहुल द्रविड़ चौथे नंबर पर हैं. द्रविड़ ने जोहानिसबर्ग में दो टेस्ट खेलते हुए 262 रन बनाए थे. चार टेस्ट में 263 रन के साथ रिकी पॉन्टिंग तीसरे नंबर पर हैं. SA में सबसे ज़्यादा रन का RECORD साउथ अफ्रीका की धरती पर भारत की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंडुलकर के नाम है. सचिन ने 15 टेस्ट मैचों में 1161 रन बनाए थे. जबकि राहुल द्रविड़ ने 11 टेस्ट मैचों में 624 रन कूटे. तीसरे नंबर पर कोहली हैं, जिन्होंने छह टेस्ट मैचों में 611 रन बनाए हैं. 14 रन बनाते ही कोहली हेड कोच राहुल द्रविड़ को पछाड़ देंगे. और वह सचिन के बाद साउथ अफ्रीका में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. #Captaincy record बताते चलें कि कप्तानी में भी विराट कोहली एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं. अगर जोहानिसबर्ग टेस्ट में जीत मिलती है तो टीम इंडिया साउथ अफ्रीका में पहली बार टेस्ट सीरीज जीत लेगी. साथ ही कोहली सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने के मामले में स्टीव वॉ की बराबरी कर लेंगे. कोहली ने 67 टेस्ट में कप्तानी करते हुए 40 में टीम को जीत दिलाई है. 16 में हार का सामना करना पड़ा है. और 11 मुकाबले ड्रा रहे हैं. जबकि स्टीव वॉ ने 57 टेस्ट मैचों में कप्तानी करते हुए 41 में ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाई थी.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement