The Lallantop
Advertisement

रन तो राहुल-अश्विन ने बनाए, लेकिन ट्विटर पर ऋषभ पंत क्यों छाए रहे?

सोशल मीडिया पर वायरल रहे ये चार खिलाड़ी.

Advertisement
Img The Lallantop
केएल राहुल, रहाणे, पंत. फोटो: AP
font-size
Small
Medium
Large
3 जनवरी 2022 (Updated: 3 जनवरी 2022, 16:50 IST)
Updated: 3 जनवरी 2022 16:50 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ के दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म हो गया है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया ने 202 रन बनाए. मार्को येनसन (4 विकेट), डुएन ओलिवियर (3 विकेट) और कगीसो रबाडा (3 विकेट) के आगे भारतीय बल्लेबाज़ी पूरा दिन भी नहीं खेल पाई. भारत के इस स्कोर के जवाब में साउथ अफ्रीका ने दिन का खेल खत्म होने तक एक विकेट खोकर 35 रन बना लिए हैं. विराट कोहली के बाहर होने के चलते टीम इंडिया केएल राहुल की कप्तानी में खेलने उतरी थी. राहुल ने शानदार बैटिंग करते हुए आउट होने से पहले 50 रन बनाए. उनके अलावा रविचन्द्रन अश्विन ने भी अहम 46 रनों का योगदान दिया. लेकिन इन दोनों के अलावा बाकी बल्लेबाज़ कुछ खास नहीं कर सके. खासतौर पर चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे एक बार फिर से फ्लॉप रहे. वांडरर्स के मैदान पर पहले दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीकी टीम भारत के स्कोर से 167 रन पीछे है. पहले दिन का खेल देख इंडियन ट्विटर काफी एक्टिव रहा. चलिए बताते हैं कि टेस्ट के पहले दिन सोशल मीडिया पर फै़न्स ने किन खिलाड़ियों की सबसे ज़्यादा चर्चा की. # Rahane INDvsSA हैशटेग के बाद सोशल मीडिया पर जिस शब्द को क्रिकेट फै़न्स ने सबसे ज़्यादा टाइप किया, वो अजिंक्य रहाणे का नाम रहा. रहाणे ने पहले टेस्ट में अच्छी बल्लेबाज़ी की थी. लेकिन दूसरे टेस्ट की पहली पारी में वो गोल्डन डक पर लौट गए. क्रिकेट की भाषा में गोल्डन डक का मतलब होता है पहली गेंद पर ही आउट होकर लौट जाना. रहाणे आउट हुए तो सोशल मीडिया पर लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि अब टीम में रहाणे के विकल्प की ज़रूरत है. # Ashwin रविचन्द्रन अश्विन. अश्विन के रिकॉर्ड की बात करें तो वो टेस्ट क्रिकेट के मोस्ट वैल्यूएबल क्रिकेटर्स में से एक हैं. गेंदबाज़ी से नहीं तो बल्लेबाज़ी से ही सही, लेकिन टीम का काम कर ही जाते हैं. दूसरे टेस्ट की पहली पारी में जब बाकी बल्लेबाज़ एक के बाद एक विकेट गंवा रहे थे, अश्विन मैदान पर उतरे और बेजोड़ बैटिंग कर गए. राहुल को छोड़ टीम इंडिया के बाकी सभी बल्लेबाज़ जहां जूझ रहे थे, वहीं अश्विन ने आउट होने से पहले शानदार 46 रन बनाए. # Elgar डीन एल्गर. पहले दिन के खेल के बाद नाबाद 11 रन बनाकर लौटे. लेकिन दिन का खेल खत्म होने से पहले पारी के 15वें ओवर में सिराज ने उनका टिकना मुश्किल कर दिया. इस ओवर में भारतीय पेसर मोहम्मद सिराज ने एक के बाद एक मुश्किल गेंदें फेंकी और डीन एल्गर अपना विकेट देते-देते बचे. सिराज के इस ओवर के बाद फैंस ने एल्गर के बचने को लेकर भी ट्वीट किए. # Pant ऋषभ पंत के ट्विटर पर ट्रेंड होने के दो कारण रहे. बैटिंग में वो कुछ खास नहीं कर सके, सिर्फ 17 रन बनाकर लौटे. और फिर उन्होंने दिन का खेल खत्म होने से पहले एक कैच भी ड्रॉप कर दिया. जिसके बाद लोगों ने उनका खूब नाम लिया. पंत के लिए पहले दिन का खेल बहुत खास नहीं रहा. इस तरह से पहले दिन के खेल के बाद ये वो ट्रेंड्स रहे. जिन्हें लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हुई.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement