The Lallantop
Advertisement

गौतम गंभीर ने बताया कोहली को क्यों दे दिया था अपना प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड?

जब विराट प्लेयर ऑफ द मैच बनने से चूके थे.

Advertisement
Img The Lallantop
गौतम गंभीर और विराट कोहली (फोटो क्रेडिट : AP)
20 मार्च 2022 (Updated: 20 मार्च 2022, 08:04 IST)
Updated: 20 मार्च 2022 08:04 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
गौतम गंभीर. टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज़. गंभीर क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. मौजूदा समय में गंभीर राजनीति के अलावा कमेंट्री और IPL की नई टीम लखनउ सुपरजाएंट्स टीम के मेंटोर भी हैं. गंभीर आए दिन क्रिकेट से जुड़े तमाम मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं. और इसी वजह से वह सुर्ख़ियों में भी बने रहते हैं. पिछले दिनों जतिन सप्रू के यूट्यूब चैनल पर गौतम गंभीर दिखे. जहां उन्होंने ओवर एंड आउट शो में कई सारे सवालों के जवाब दिए. बातचीत के दौरान गौतम गंभीर से जब पूछा गया कि उन्होंने 2009 कोलकाता वनडे में अपना प्लेयर ऑफ द मैच कोहली को क्यों दे दिया था? तो इस पर उन्होंने कहा,
'मैंने ऐसा कुछ नहीं किया जो मुझे नहीं करना चाहिए था. हो सकता है कि आने वाले समय में विराट कोहली 100 इंटरनेशनल शतक लगा लें. और इस बात को लेकर मैं आश्वस्त भी हूं क्योंकि वह शानदार खिलाड़ी हैं. लेकिन आप हमेशा अपने पहले इंटरनेशनल शतक को ज़रूर याद रखेंगे. मुझे याद है मेरा पहला इंटरनेशनल शतक बांग्लादेश के खिलाफ़ था. जबकि पहला वनडे शतक श्रीलंका के खिलाफ लगाया था.'
बता दें कि 2009 में कोलकाता वनडे में श्रीलंका ने भारत के सामने जीत के लिए 316 रन का लक्ष्य रखा था. सचिन तेंडुलकर और विरेंदर सहवाग के आउट होने के बाद गंभीर और कोहली के बीच 224 रन की शानदार साझेदारी हुई. कोहली ने 114 गेंदों में 11 चौके और एक छक्का की मदद से 107 रन की पारी खेली. जबकि गंभीर ने नाबाद 137 गेंदों में 150 रन बनाए. भारत ने तीन विकेट खोकर ये मुकाबला जीता था. 150 रन की पारी के लिए गौतम गंभीर को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया. लेकिन गंभीर ने अपना अवॉर्ड कोहली को थमा दिया. गौतम गंभीर ने इस बारे में आगे बताया,
'मैं विराट कोहली के लिए ये स्पेशल बनाना चाहता था. ये चीज ऐसी नहीं है जो मुझे या किसी और को नहीं करनी चाहिए थी. मेरा ऐसा ही नेचर है और कोहली उस तरह के प्लेयर हैं. जो उन्होंने अचीव किया है, मैं उससे बिल्कुल भी हैरान नहीं हूं. विराट आगे चलकर और भी बड़े मुकाम हासिल करने वाले हैं.'
बताते चलें कि श्रीलंका के खिलाफ पहला शतक जड़ने के बाद विराट कोहली अपने करियर में 69 शतक और जड़ चुके हैं. विराट कोहली सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में सचिन और रिकी पॉन्टिंग के बाद तीसरे नंबर पर हैं.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement