The Lallantop
Advertisement

विराट की जगह अब किसे मिलेगी इंडियन टेस्ट टीम की कप्तानी?

किन लोगों से बात कर रही BCCI?

Advertisement
Img The Lallantop
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली, उपकप्तान रोहित शर्मा के साथ सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल (पीटीआई)
17 जनवरी 2022 (Updated: 17 जनवरी 2022, 10:34 IST)
Updated: 17 जनवरी 2022 10:34 IST
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी BCCI ने टीम इंडिया के लिए नए टेस्ट कप्तान की खोज शुरू कर दी है. ख़बर मिली है कि इसके लिए बोर्ड ने टीम के मौजूदा टेस्ट उपकप्तान रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज़ केएल राहुल से बातचीत की है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक बोर्ड दोनों ही खिलाड़ियों पर विचार कर रहा है. हालांकि अनुभव के आधार पर रोहित शर्मा को इस जिम्मेदारी के लिए एक बेहतर विकल्प माना जा रहा है. बता दें कि विराट कोहली ने शनिवार 15 जनवरी को भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था. जिसके बाद नया टेस्ट कप्तान चुनने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ये पता चला है कि BCCI के सेलेक्टर्स और सेक्रेटरी जय शाह ने इसके लिए रोहित और राहुल को अप्रोच किया है. बोर्ड का कहना है कि वे इस फैसले पर कोई जल्दबाज़ी नहीं करना चाहते हैं, इसलिए वे पहले इन दोनों खिलाड़ियों से बात करेंगे और फिर कोई डिसीजन लेंगे. # Indian Test Captain इसके अलावा इंडिया टुडे को ये भी जानकारी मिली है कि टेस्ट कप्तानी के लिए रोहित को राहुल से बेहतर विकल्प माना जा रहा है. क्योंकि राहुल के मुक़ाबले उन्हें कप्तानी करने अनुभव ज्यादा है. साथ ही वे IPL यानी इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे कामयाब कप्तान भी हैं. इसके अलावा एक खिलाड़ी के रूप में भी उन्हें राहुल से ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट का अनुभव है. इस बारे में इंडिया टुडे को BCCI के सूत्र ने बताया,
'ख़बर मिली है कि BCCI सेक्रेटरी और सेलेक्टर्स ने विराट कोहली को रिप्लेस करने के लिए रोहित शर्मा और केएल से बात की है. हालांकि, बोर्ड इस फैसले पर कोई जल्दबाज़ी नहीं करना चाहता है. राहुल ने अभी-अभी टेस्ट में कप्तानी करना शुरू किया है जबकि रोहित को कप्तानी का काफी ज्यादा अनुभव है. इसलिए फिलहाल रोहित को एक अच्छा दावेदार माना जा रहा है लेकिन बोर्ड दोनों पर विचार कर रहा है.'
बता दें कि विराट ने सात साल तक भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी की है. उन्हें साल 2014 में एमएस धोनी की जगह टीम का कप्तान बनाया गया था. टेस्ट कप्तानी छोड़ने से पहले विराट ने साल 2021 में T20 विश्वकप के ठीक बाद T20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था. उसके बाद BCCI ने विराट से वनडे टीम की कप्तानी भी ले ली थी. विराट अब किसी भी फॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तान नहीं हैं.  हालांकि एक बल्लेबाज़ के रूप में वे अब भी भारत के लिए खेलते दिखाई देंगे.

thumbnail

Advertisement

election-iconचुनाव यात्रा
और देखे

Advertisement

Advertisement

Advertisement