तारीख़. जिसमें हम सुनाते हैं उस तारीख़ से जुड़ी हुई भारत की ऐतिहासिक कहानियां. आज 28 जनवरी है. और आज की तारीख का संबंध है पाकिस्तान के नामकरण से. 28 जनवरी 1933 को वो पैम्फलेट चार पन्नों की एक बुकलेट की शक्ल अख्तियार कर चुका था. यही वह बुकलेट थी जिसमें किसी देश के सन्दर्भ में ‘पाकिस्तान; (Pakistan) शब्द का यूज़ पहली बार आधिकारिक रूप से किया गया. देखिए वीडियो.