कैंसर से लड़ाई के बाद इरफान खान का निधन हुए लगभग दो साल हो चुका हैं. निस्संदेह,उन्हें अभी भी प्यार से याद किया जाता है. इरफ़ान खान के जन्मदिन के अवसर पर,लल्लनटॉप ने स्टार को याद किया. साथ ही देखें कि कैसे इरफान के बेटे बाबिल भावुक होगए जब सौरभ द्विवेदी ने इरफान की बेजोड़ प्रतिभा के बारे में बात की. देखिए वीडियो.