18 अगस्त 2024. बांग्लादेश की राजधानी ढाका का होटल इंटर-कॉन्टिनेंटल. वहां विदेशीडिप्लोमेट्स और यूनाइटेड नेशंस के प्रतिनिधियों का जमावड़ा लगा था. उन्हें अंतरिमसरकार से बुलावा आया था. वो सरकार जो शेख़ हसीना के इस्तीफ़े के बाद अस्तित्व मेंआई है. नोबेल विजेता अर्थशास्त्री मोहम्मद यूनुस इस सरकार को लीड कर रहे हैं.उन्होंने 08 अगस्त को शपथ ली थी. हालांकि, उनकी पॉलिसी को लेकर स्पष्टता नहीं थी.अंतरिम सरकार के भविष्य और उसकी नीति पर सवाल उठ रहे थे. 18 अगस्त को यूनुस नेइन्हीं शंकाओं का जवाब देने की कोशिश की. दुनियादारी में क्या है खास? जानने के लिएदेखें वीडियो.