कांग्रेस पार्टी के लोग अक्सर कहते हैं कि कांग्रेस और RSS के बीच लड़ाई विचारधाराकी है, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब RSS के नेताओं ने इंदिरा गांधी की मदद की थी औरउन्होंने उनका फायदा भी उठाया था. ‘हाउ प्राइम मिनिस्टर्स डिसाइड’ की लेखिका वरिष्ठपत्रकार नीरजा चौधरी ने नेतानागरी में पूरी कहानी बताई.