राममनोहर लोहिया, जवाहरलाल नेहरू, फिरोज, इंदिरा गांधी और पीलू मोदी सहित कई नेताओंसे जुड़े संसद के कई मजेदार किस्से हैं. जब भरे सदन में नेहरू को चपरासी का पोता कहागया. इंदिरा को चमेली कहा गया. दामाद ने अपने ससुर की सरकार का घोटाला खोल दिया. आजकी तारीख के एपिसोड में पुरानी संसद के ऐसे ही कुछ अनसुने या कम सुने किस्सों केबारे में बताएंगे. देखें वीडियो.