80 लोग एक द्वीप पर फंस जाएं तो क्या होगा? इंसानी प्रकृति के बारे में हमारीमान्यता के कारण हम में से अधिकतर का जवाब होगा. वे लोग जिन्दा रहने के लिए एकदूसरे को मार खाएंगे. लेकिन जैसा अधिकतर होता है. असलियत कल्पना से ज्यादा रहस्यमईहोती है. आज आपको सुनाएंगे कहानी उन बेनाम लोगों की. जिन्हें गुलाम बनाया गया. औरफिर एक द्वीप पर ले जाकर छोड़ दिया. इस वादे के साथ के उन्हें लेने आएंगे. लेकिन कोईनहीं आया. 15 साल तक ये लोग एक द्वीप में फंसे रहे. ये द्वीप बाकी द्वीपों की तरहनहीं था कि कंद मूल से काम चला लें. महज डेढ़ किलोमीटर के इलाके में बसे इस द्वीपमें एक भी पेड़ नहीं था. कैसे फंसे ये लोग इस द्वीप में. क्या इनमें से कोई बच पाया.अगर हां तो कैसे और कैसे सामने आई इन लोगों की कहानी. जानेंगे आज के एपिसोड में.