थॉमस एल्वा एडिसन ने बड़ी मशक्क्त के बाद बिजली का बल्ब बनाया था. लेकिन, वो लोगोंसे बिजली यानी AC करंट से बल्ब ना जलाने को कहते. वही बिजली जिससे हम सब अपने घरोंमें आज बल्ब जलाते हैं. तब एडिसन ऐसा क्यों कह रहे थे? AC करंट के वो प्रबल विरोधीक्यों बन गए थे? पूरी कहानी जानेंगे आज के एपिसोड में. देखें वीडियो.