तारीख: नेपोलियन बोनापार्ट और टीपू सुल्तान के बीच हुई डील की कहानी
टीपू सुल्तान नेपोलियन से इतना प्रभावित थे कि उन्होंने इस फ्रांसीसी सेनापति से अपना कनेक्शन तक जोड़ लिया था. कैसे बना था ये कनेक्शन? और इसका मकसद क्या था? आखिर यूरोप का नेपोलियन और हिंदुस्तान का टीपू सुल्तान एक-दूसरे से क्या चाहते थे. दोनों के बीच कौन से डील लगभग पक्की हो चुकी थी? आज कहानी इसी डील की.