तारीख के इस एपिसोड में निखिल प्रसार भारती के बारे में बात करते हैं. 1927 भारत केपहले कमर्शियल रेडियो स्टेशन ने अपनी सेवा शुरू की. इसकी शुरुआत मुंबई और कोलकातामें हुई थी. जून 1936 में रेडियो सेवा का नाम 'ऑल इंडिया रेडियो' रखा गया. दूरदर्शनकी शुरुआत 15 सितंबर 1959 को हुई थी. आपातकाल के दौरान दूरदर्शन और आकाशवाणी कादुरुपयोग किया गया था. किशोर कुमार के गानों पर बैन लगा दिया गया था. तभी से प्रसारभारती बनाने की मांग उठने लगी. देखिए वीडियो.