भोपाल का एक घर. 13 साल का शादाब सोया हुआ था. जब अचानक बगल के कमरे से मां केखांसने की आवाज आई. शादाब की समझ में कुछ नहीं आया. लेकिन मां समझ गई थी. ज़हर कीचादर शहर को अपने आगोश में ले रही थी. पूरा भोपाल जल्द ही शमशान में तब्दील होनेवाला था. शादाब की मां ने शादाब और उसके तीन भाइयों को उठाया और घर से भाग निकली.परिवार की जान बच गई. उस रात उनके साथ और सैकड़ों लोग थे जो जान बचाने के लिए भागे.जान बचाने के लिए भागना लाजमी सी बात है. आम आदमी यही करेगा. लेकिन फिर कुछ लोगहोते हैं जो आम नहीं होते. मौत को सामने देखकर अपनी नहीं औरों की सोचते हैं. इनमेंसे एक शादाब के पिता भी थे. और उनके साथी जो उस रात किसी हीरो से कम नहीं थे. येकहानी भोपाल गैस त्रासदी की. देखें वीडियो.