इंफोसिस की स्थापना महाराष्ट्र के पुणे में सात इंजीनियरों ने 1981 में दस हजाररुपये की शुरुआती पूंजी के साथ की थी. इसे 2 जुलाई 1981 को इंफोसिस कंसल्टेंट्सप्राइवेट लिमिटेड के रूप में पंजीकृत किया गया था. एनआर नारायण मूर्ति इंफोसिस केसंस्थापक सदस्य थे. कैसे इंफोसिस बनी एक 100 बिलियन की कंपनी, जानने के लिए देखिएतारीख का ये एपिसोड.